बांध प्रशासन की मिलीभगत से गलत लगे विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई करने की उठी मांग

बांध प्रशासन की मिलीभगत से गलत लगे विस्थापितों के खिलाफ कार्रवाई करने की उठी मांग 

चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर किया रोष प्रदर्शन,15 जून से भूख हड़ताल होगी जारी 

जुगियाल / पठानकोट ( क्रिश कुमार / के.के हैप्पी ) :बैराज औसती संघर्ष कमेटी के प्रधान दयाल सिंह की अध्यक्षता में सोमवार कोअपने रोजगार व गलत ढंग से लगे 50 बैराज विस्थापित कर्मचारियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर विशाल रोष प्रदर्शन व धरना दिया।  संघर्ष कमेटी ने बताया कि  धार कलां के तबदील हो चुके एसडीएम सौरभ अरोड़ा द्वारा डीसी को भेजी गई रिपोर्ट अनुसार जांच में 50 गलत ढंग से लगे कर्मचारियों पर अभी तक कोई कार्रवाई न होने के कारण बैराज बांध औसती संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों व विस्थापितों परिवारों ने उनके स्थान पर उनके उचित प्रभावित परिवारों को रोजगार देने की मांग की।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

रोष प्रदर्शन कर रहे प्रभावित परिवारों ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बताया कि वह पिछले लगभग 20 वर्षो से अपने रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे है पर बैराज बांध प्रशासन के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने आर एंड आर पालिसी बनाने के लिए गलत लोगों को कमेटी में शामिल करके उनके ही  परिवारों के सदस्यों को रोजगार दे दिया जब कि असल रूप से प्रभावित परिवार अभी तक रोजगार के लिए तरस रहे है। प्रदर्शनकारियों ने  मांग की है कि  गलत ढंग से लगे 50 लोगो पर कार्रवाई की जाए नहीं तो वह 15 जून से चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर देगें  जिसकी पूरी जिम्मेदारी बैराज बांध प्रशासन की होगी। इस अवसर पर दयाल सिंह, जापान सिंह, कुलविंद्र सिंह, ओमकार सिंह, गुरदीप सिंह, अमन सिंह, सतनाम सिंह, करनैल सिंह , कर्णवीर सिंह, सुरिंद्र सिंह, परमजीत सिंह व अन्य उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply