चाईना के साथ आरपार की लडाई भारत को एक ना एक दिन लड़नी पड़ेगी -शिवसेना बालठाकरे राणा

चाईना के साथ आरपार की लडाई भारत को एक ना एक दिन लड़नी पड़ेगी -शिवसेना बाल ठाकरे राणा

होशयारपुर  : शिवसेना बालठाकरे के राज्य उप्प्रमुख रणजीत राणा और फूल भारद्वाज ने प्रैस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि चीन ने लद्दाख क्षेत्र में भारतीय सीमा में घुसपैठ की और हमारे तीन जवानो को शहिद कर दिया।  इस घटना से सारे देश में चीन के प्रति गुस्से की लहर है.

इस अवसर पर सारा देश केन्द्र सरकार के साथ चट्टान की तरह है.  राणा ने कहा कि चीन लम्बे समय से भारतीय सीमा में अंदर तक घुसकर भारत की जमीन को हड़पने हेतू षड़यंत्र रचता रहा है उसकी विस्तारवादी सोच के कारण ही चीन अमरीका कोल्ड वार में भारत के स्टैंड को देखते हुए बोखलाकर चीन भारतीय सीमा पर युद्ध के हालात पैदा कर रहा है.

  पाकिस्तान और अब नेपाल को भारत के खिलाफ़ उकसाकर भारत को डराना चाहता है परन्तू आज का भारत उससे डरने वाला नहीं बल्कि हर मोर्चे पर टक्कर देने को भारतीय फौज के साथ पूरा देश खडा है.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

इसलिए केन्द्र सरकार से शिवसेना की मांग है कि हमारे तीन जवानों की शहादत का बदला चीन के तीस जवानो को मार कर ले. व्यर्थ ही हर समय सीमा पर तनाव बनाने वाले चाईना के साथ आरपार की लडाई भारत को एक ना एक दिन लडनी पडेगी। अमरीका समेत दर्जनों देश चाईना को खत्म करने हेतू तैयार खडे हैं।     

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply