केंद्र सरकार ने बीस दिन से लगातर पैट्रोल डीजल के दामों में बढ़ौतरी करके लोगों को लूटने का रच डाला इतिहास

गढशंकर (अशवनी शर्मा ) : केंद्र सरकार द्वारा बीस दिन से लगातर पैट्रोल डीजल के दामों में बढ़ौतरी करने की खूली छूट देकर लोगों को को लूटने का इतिहास रच डाला है।यह शब्द अवाज-ए-अवाम के को कन्वीनर राकेश सिमरन,बीत सर्कल के यूथ काग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजन शर्मा उर्फ लोचू ने कहे। उन्होंने कहा कि लाकडाऊन के चलते एक और लोगो के समक्ष रोजी रोटी की चिंता वनी हुई है तो केंद्र सरकार ने कंपनियों को पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर रखा है।

उससे लोगो की जेब पर प्रतिदिन बोझ बढ़ता जा रहा है और हर खाने पीने की चीजों सहित हर चीज की कीमत तेल की कीमतों के साथ बढऩे लगी है। किसान,ट्रक मालिक व चालका सभी वर्ग परेशान है तो केंद्र सरकार वर्चूयल रैलियों में लगी है। उन्होंने कहा कि पैट्रोल डीजल के कीमतों को कम करने की मांग करते हुए महंगाई को कंट्रोल करने की मांग की है और कहा कि गढ़शंकर में पैट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ाने के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ शीध्र प्रर्दशन किया जाएगा। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply