दसूहा में दोआबा किसान कमेटी द्वारा कृषि विधेयकों के विरोध में धरना लगाकर केंद्र सरकार खिलाफ किया रोष प्रर्दशन

कृषि विधेयकों के रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा : किसान जत्थेबंदियां

दसूहा 25 सितंबर (चौधरी) :आज दोआबा किसान कमेटी के सीनियर उपाध्यक्ष रणजीत सिंह बाजवा की अध्यक्षता में आडत एसोसिएशन दसूहा,सभी अध्यापक यूनियन,आंगनबाड़ी यूनियन,खेत मजदूर यूनियन तथा अन्य भारतीय यूनियनों के सहयोग से दसूहा में विशाल इकट्ठ करके केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किए कृषि विधेयकों के विरोध में नैशनल हाइवे हाजीपुर चौक पर जाम लगाकर जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके गुस्से में आए किसानों द्वारा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

इस मौके विभिन्न संबोधित कर्ताओं ने केंद्र की अकाली भाजपा गठबंधन सरकार के विरुद्ध भडास निकालते हुए इन इन विधेयकों को किसानों के साथ साथ बड़े पूजींपतियों के अलावा प्रत्येक वर्ग के लिए मारू तथा पंजाब को तबाह करने वाला बताया गया। किसानों का समर्थन में उतरने वाली सभी जतथेबंदियों ने एक सुर में कहा कि केंद्र द्वारा लोकतंत्र का नाश करते हुए जो इन कृषि विधेयकों को धोखे से पारित किए गया हैं जेकर रद्द न किया तो संघर्ष ओर तेज किया जाएगा तथा आने वाले दिनों में किसानों तथा सभी सहयोगी जतथेबंदियों द्वारा दिल्ली तरफ रवाना होकर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का घेराव किया जायेगा।

उन्होंने कहा यह विधेयकों के रद्द होने तक संघर्ष जारी रहेगा। इस मौके पर हल्का विधायक अरूण कुमार मिक्की डोगरा, कर्मवीर सिंह घुम्मन, मार्केट कमेटी चेयरमैन नरेंद्र टप्पू, परमिंदर बिट्टू, अनमोलक हुंदल, सरपंच दविंदर सिंह, हरप्रीत सिंह संधू, गुरविंदर सिंह संधू, जसवीर सिंह घुम्मन, जसवंत मांगट, गुरप्रीत सिंह विर्क, गुरप्रताप सिंह, गुरमुख सिंह बाजवा,

गुरप्रीत सिंह चीमा, कमलजीत सिंह लाली, सुखराज सिंह भूपिंदर सिंह नीलू, जसविंदर सिंह कालडा, सरपंच बब्बू पनवां, जसविंदर सिंह कालडा, निर्मल सिंह, पप्पू पंडोरी, मनप्रीत सिंह रंधावा, सरपंच जोगिंदर सिंह, गुरचरन सिंह, इकबाल सिंह, अमरीक सिंह गग्गी, राजिंदर सिंह, जसकरन सिंह भूषा, डा हरप्रीत सिंह, बलदेव सिंह, सुखराज सिंह चीमा, सतपाल हीराहार, गगनदीप सिंह कृपाल सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply