एस डी एम दसूहा चौंक में मोदी,अंबानी,अडानी का दोआबा किसान संघर्ष समिति ने फूंका पुतला

दसूहा,5 दिसंबर(चौधरी ): दोआबा किसान संघर्ष समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रंजीत सिंह बाजवा के नेतृत्व में क्षेत्र के किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित एसडीएम चौक में कृषि कानूनों के विरोध में जबरदस्त नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुकेश अंबानी तथा गौतम अडानी का पुतला फूंक कर रोष प्रदर्शन किया। इस समय पर अपने सम्बोधन में विभिन्न किसान नेताओं ने कहा कि किसान पिछले लगभग ढाई महीने से कृषि अवधेश कानूनों को वापस लेने के लिए पंजाब संघर्ष कर रहे हैं। मगर केंद्र सरकार के अडिय़ल व्यवहार के कारण अब किसानों ने दिल्ली को घेरा डाल दिया है। केन्द्र सरकार अभी तक टस से मस नहीं हो रही। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी भी यह जिद है कि वह इन कृषि संबंधी काले कानून को रद्द करवाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। इससे कम कुछ भी समझौता नहीं होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने अपना अडिय़ल व्यवहार ना छोड़ा तो दिल्ली में अपने संघर्ष को इसी तरह जारी रखें तथा आने वाले समय में संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा।

दिल्ली को पूरी तरह सील करेंगे।यदि ऐसा करने से लोगों के लिए कोई समस्या पैदा होती है तो उसके लिए पूरी तरह की केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार जुम्मेवार होगी। देशों में अपने किसानों के हक की लड़ाई लड़ रहे किसानों को मिल रहे समर्थन के लिए किसान नेताओं ने उन्होंने दि की गहराईयों से धन्यवाद किया। इस समय पर भारी संख्या में किसान, व्यापारी के प्रतिनिधि,गुरमुख सिंह बाजवा,श्री हरगोविंद सेवा सोसायटी, एडवोकेट निर्मल सिंह, बीबी हरप्रीत कौर राजी बाजवा, अन्र्तराष्ट्रीय रैसलर निर्मल सिंह पहलवान,बलविंदर सिंह, शेर सिंह, वीरेंद्र सिंह,सुरजीत सिंह,लखविंदर सिंह,गुरप्रीत सिंह, दीप सिंह, चरणजीत सिंह, अमर सिंह, गुरप्रीत सिंह, अमरीत सिंह गग्गी, दविन्द्र सिंह बसरा, जगमोहन सिंह घुम्मणबलविन्द्र सिंह,सुरिन्द्र कुमार,मुख्तयार सिंह, कुलविन्द्र केपी, तजिन्द्रपाल सिंह के अलावा व्यपार मंड़ल,आढ़ती एसोसिएशन, अध्यापक यूनियन, खेत मजदूर यूनियन के अलावा भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply