श्री गुरू सिंह सभा की प्रबंधकी कमेटी का चुनाव 7 मार्च को : गुरनाम सिंह मटोर

(शाहपुर कंडी टाउन शिप मे गुरनाम सिंह मटोर साथ मे अमरवीर सिंह, कमलजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, गुरदेव सिंह पांच मैम्बरी कमेटी के सदस्य बैठक करते हुये)

दो वर्ष के लिये होगा चुनाव,नामांकण की तिथि 2 और 3 मार्च,चुनाव और कमेटी की घोषणा 7 मार्च को 

पठानकोट / जुगियाल 1 मार्च (क्रिश कुमार) : श्री गुरू सिंह सभा चुनाव कमेटी की ऐक बैठक शाहपुर कंडी टाउन शिप मे श्री गुरू सिंह सभा गुरूद्ववारे मे चेयरमैन ऐडवोकेट गुरविंदर सिंह की अध्यक्षता मे हुई। जिस मे कमेटी के पांच सदस्यों ने भाग लिया। जिस की जानकारी देते हुये सभा के प्रैस सचिव और चुनाव कमेटी के सदस्य गुरनाम सिंह मटोर ने बताया कि श्री गुरू सिंह सभा शाहपुरकंडी टाउन शिप की सिंह सभा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का चुनाव 7 मार्च दिन रविवार को होगा। जिस मे अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महा सचिव के पद के लिये चुनाव करवाया जाए गा। उन्होने बताया कि यह चुनाव वर्ष 21-23 के लिये 2 वर्षीय होगा। गुरनाम सिंह मटोर ने बताया कि नामांकण दर्ज करवाने की तिथि 2 मार्च और 3 मार्च  को सांय 6 बजे से 8 बजे तक होगी। तथा अपना नामाकंण 4 मार्च को सांय 8 बजे से 9 बजे तक वापिस लिया जा सकता है तथा 7 मार्च दिन रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक महाराजा रणजीत सिंह हाल शाहपुर कंडी टाउन शिप मे वोटिंग होगी तथा 5 बजे के बाद कमेटी की ओर से अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और महा सचिव के नाम की घोषणा की जाये गी। उन्होने बताया कि अगर किसी उमीदवार के वोट बराबर निकलते है तो महाराज की हजूीह मे टांस करवाई जाए गी। इस के इलावा चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेने वाले सदस्य और उमीदवार का मासिक चंदा मार्च 2021 तक का अदा होना जरूरी है। उमीदवार के लिये आधार कार्ड और वोटर कार्ड की फोटो स्टेट कापी सहित असली पहिचान पत्र दिखाना अति जरूरी है। इस के इलावा हर उमीदवार को दो सदस्यों की गवाही डालनी पड़े गी और गवाही देने वाला व्यक्ति चुनाव नही लड़ सकता। इस के इलावा पांच मैम्बरी कमेटी का कोई भी सदस्य भी चुनाव नही लड़ सकता पर उनको वोट डालने का अधिकार होगा। उन्होने बताया कि किसी भी बाद विवाद के लिये कमेटी का फैसला मान्नीय और अंतिम होगा। इस मौके पर कमेटी के चेयरमैन ने सभी सदस्यों को अमन और शांति के साथ चुनाव प्रक्रिया मे भाग लेने और गुरू साहिब द्वारा बताए मार्ग पर चल गुरू साहिब और गुरूद्ववारे की मर्यादा को काईम रखने का निवेदन किया।  इस मौके पर ऐडवोकेट चेयरमैन गुरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह मटोर, अमरवीर सिंह रंघावा, मास्टर कमलजीत सिंह, गुरदेव सिंह सहित पांच मैम्बरी कमेटी के सदस्य  मौजूद थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply