बड़ी ख़बर: मास्क ना पहनने वालों की अब कटेगी F.I.R., आज मास्क न पहनंने वाले 132 लोगों के चालान काटे गए- एसपी रविंदरपाल सिंह संधु

मास्क ना पहनने वालों की अब कटेगी F.I.R., आज मास्क न पहनने वाले 132 लोगों के चालान काटे गए- एसपी रविंदरपाल सिंह संधु

होशियारपुर, 10 मार्च (आदेश ):

एसपी रविंदरपाल सिंह संधु  ने कहा कि कोविड के लगातार बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए सभी की जिम्मेदारी बनती है कि हम पहले से भी ज्यादा गंभीरता से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें। 

उन्होंने बताया कि जिले में 2754 सैंपल लिए गए हैं और 204 कोरोना पाजीटिव मामले सामने आए हैं और दो लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए जिले में अब तक 27 हाट स्पाट व 26 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements

एसपी रविंदरपाल सिंह संधु  ने कहा की इतनी बड़ी तादाद में बढ़ना चिंतादायक है और इसका बड़ा कारण है कि लोग अब भी मास्क नहीं पहन रहे और सोशल डिस्टेंस का पालन भी पूरी तरह से नहीं कर रहे।  उन्होंने कहा की आज मास्क न पहनंने वाले 132 लोगों के चालान काटे गए हैं।  उन्होंने कहा कि चालान न भरने पर अब सीधी FIR दर्ज की जाएगी। 

Advertisements

उन्होंने ज़िला निवासिओं से अपील की है कि वह मास्क पहन कर ही बाहर निकलें और भीड़ वाली जगहों पर जाने से गुरेज़ करें क्योंकि इसी में उनकी , उनके परिवार और समाज की भलाई है। 

Advertisements



 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply