किराए पर घर लेकर जुआ खेल रहे 7 लोगों को पुलिस ने दबोचा, ऑनलाइन धड़ासट्टा लगाने वाला लैपटॉप व 3 लाख 65 हजार 750 रूपये बरामद


पठानकोट 13 जून (राजिंदर सिंह राजन / अविनाश ): डिवीजन नं.2 की ओर से सैैली रोड स्थित एक मकान में जुआ खेल रहे लोगों के खिलाफ छापेमारी कर उन्हें काबू किया गया है। इस संबध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि गतरात्रि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग सैली रोड स्थित एक मकान में जुआ खेल रहें है जिसके बाद सूचना के अधार पर उक्त कोठी पर जब छापेमारी की गई तो 7 लोगों को जुआ खेलते हुए काबू किया गया। उन्होने बताया कि आरोपियों की पहचान रुबम निवासी सैली रोड, अमित निवासी शाह कालोनी, वरिन्द्र निवासी अंगूरा वाला बाग, पवन निवासी सैली कुलिया, भानु निवासी खानपुर, विजय निवासी शाह कालोनी, संजीव निवासी मिशन रोड के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने सैली रोड पर कोठी को किराए पर लिया हुआ था और ताश एंव कसीनो में प्रयोग किए जाने वाले टोकनों के माध्यम से जुआ खेल रहे थे। इसके अतिरिक्त उक्त अन्य आरोपियों की ओर से लैपटॉप व मोबाईल फोन की सहायता से पंजाब स्टेट की लॉटरी की आढ़ में ऑनलाइन धड़ासट्टा भी लगा रहे थे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपियों से 3 लाख 65 हजार 750 रूपये मौके से बरामद किए गए। थाना प्रभारी दविन्द्र प्रकाश ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी नं.99 दर्ज कर द पंजाब गैंबलिंग एक्ट 1867 की धारा 13, आई.पी.सी. की धारा 194-ए तथा लॉटरी रैगुलेशन एक्ट की धारा 7(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply