UPDATED: पंकज अरोड़ा ने संभाला बीपीईयो पठानकोट -1का चार्ज, स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किये जाएंगे प्रयास

पंकज अरोड़ा ने संभाला बीपीईयो पठानकोट -1का चार्ज

स्कूलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए किये जाएंगे प्रयास

पठानकोट, 24 जुलाई (राजिंदर राजन ब्यूरो  )
शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से पंजाब के 15 सैंटर हैड टीचरों को प्रमोशन दे कर बीपीईओ नियुक्त किया गया है। जिन में जिला गुरदासपुर के ब्लाक गुरदासपुर -2 के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल गजनीपुर के सैंटर हैड टीचर पंकज अरोड़ा को प्रमोशन दे कर जिला पठानकोट के ब्लाक पठानकोट -1का बीपीईओ नियुक्त किया गया था। उन की नियुक्ति पर अलग -अलग अध्यापक जत्थेबंदियों और अध्यापकों की तरफ से उन को मुबारकबाद दीं गई।

बीपीईओ पंकज अरोड़ा की तरफ से आज बीपीईओ कार्यालय पठानकोट -1में पहुंच कर अपना कार्यभार संभाल लिया गया है। इस मौके पर उन्होंने सभी का धन्यवाद करते कहा कि वह पूरी तनदेही के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और अध्यापकों के सहयोग के साथ स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। उन इस मौके पर अभिभावकों से अपील करते कहा कि सरकारी स्कूल अब अत्याधुनिक तकनीकों के साथ लैंस हो चुके हैं और सरकारी स्कूलों में उच्च योग्यता प्राप्त स्टाफ काम कर रहा है, इस लिए अभिभावकों को अपने बच्चों को अधिक से अधिक सरकारी स्कूलों में दाख़िल करवा कर सरकारी स्कूलों में मिलने वाली उच्च स्तरीय शिक्षा और सुविधाओं का फायदा लेना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

इस मौके पर बीपीईओ नरेश पनियाड़, जतिंदर कुमार क्लर्क, राजकुमार लेखाकार, रेखा डाटा प्रविष्टि आपरेटर, सुलक्षणा, नरिंदर सिंह, जोगिन्द्र पाल, रजिंदर कुमार, रमन‌ कुमार, रविकांत, मनोहर लाल, हरप्रीत परमार, बीपीईयो मनजीत सिंह, महिंद्र पाल, देवी दयाल भंडारी, अश्वनी फज्जूपुर, ओंकार सिंह, बलविंदर सिंह गिल, राज कुमार, हरचरन सिंह, रजिन्दरजीत सिंह, जतिन्दर बैंस, संजीव गुप्ता, लखबीर चीमा, सरबरिंदर सिंह, अशोक शर्मा, साहिल बावा, मीडिया कोआरडीनेटर बलकार अत्तरी आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply