पंजाब एंड यूटी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट की 29 जुलाई को पटियाला में होगी महा रैली

पंजाब एंड यूटी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट की 29 जुलाई को पटियाला में होगी महा रैली

सुजानपुर ( राजेंद्र राजन ब्यूरो चीफ, अविनाश शर्मा ) पंजाब एंड यूटी कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट जिला पठानकोट की बैठक , पीएसएसएफ जिला अध्यक्ष रजिंदर धीमान की अध्यक्षता में हुई जिसमें विशेष रूप से कन्वीनर सत्य प्रकाश शामिल हुए उन्होंने कहा पंजाब सरकार द्वारा वेतन आयोग लागू किया गया है उसको कर्मचारी तथा पेंशनरों ने नाम मजूर करके रद्द किया है तथा इसके लिए सरकार को अलग तौर पर 2 जुलाई को मांग पत्र दिया गया है , डी ए के बकाया किस्त जनवरी 2019 से लेकर बकाया किसते दी जाए, अस्थाई कर्मचारियों को नियमित किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, सभी अस्थाई कर्मचारियों, आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर आशा वर्कर को 26000 प्रति महीना दिया जाए, पुनर्गठन के नाम पर सरकारी विभागों को खत्म किया जा रहा है,

पुनर्गठन के नाम पर विभिन्न विभागों में पोस्ट खत्म करने के फैसले रद्द किए जाएं कर्मचारियों से वसूल किया जा रहा जजिया टैक्स ₹200 प्रति महीना बंद किया जाए, खाली पद पूरे स्केल पर भरे जाएं , पेंशनर दोराई की पावरो डी डी ओ स्तर पर दी जाए उन्होंने कहा कि पे कमीशन तथा कर्मचारियों की अन्य मांगों पर 29 जुलाई महारैली पटियाला में की जाएगी तथा मुख्यमंत्री निवास स्थान मोती महल तरफ कूच किया जाएगा इस मौके पर, पीएसएसएफ के जिलाध्यक्ष रजिंदर धीमान, मास्टर सत्य प्रकाश, रविदत्त, सतीश शर्मा, धर्मेंद्र अत्री ,मनोहर लाल, रजिंदर कुमार, सुरेश कुमार, विजय कुमार, आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply