HOSHIARPUR: प्राइमरी शिक्षकों की दो दिवसीय सिखलाई 26 जुलाई से शुरू

प्राइमरी शिक्षकों की दो दिवसीय सिखलाई 26 जुलाई से शुरू
होशियारपुर (आदेश )

राष्ट्रीय प्राप्ति सर्वेक्षण (नेस) के संबंध में जिला होशियारपुर के शिक्षकों की विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) स. गुरशरण सिंह ने बताया के जिले के 21 ब्लॉक मैं अंग्रेजी सामाजिक शिक्षा गणित विज्ञान हिंदी व पंजाबी विषयों के अध्यापकों को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा  जिसकी शुरुआत 26 जुलाई से की जा रही है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी) श्री राकेश कुमार एवं इंचार्ज जिला शिक्षा सुधार टीम प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बीएम द्वारा यह प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।


जिला शिक्षा अधिकारी (एलिमेंट्री) इंजीनियर संजीव गौतम ने बताया के जिला होशियारपुर के प्राइमरी अध्यापकों की दो दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला 26 जुलाई से शुरू की जा रही है। इसके तहत अध्यापकों को नेस यानी नेशनल अचीवमेंट सर्वे संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि वह अपने विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए बेहतर ढंग से तैयार कर सकें। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण जिले के 21 ब्लॉक में 6 बैच में दी जाएगी जिसमें 42 रिसोर्स पर्सन द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस कड़ी में पहले बैच में 800 अध्यापक भाग लेंगे। इस प्रशिक्षण के संबंध में सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। सर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री सरदार सुखविंदर सिंह, पढ़ो पंजाब के जिला कोऑर्डिनेटर हरमिंदर सिंह उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply