प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों के अध्यापकों का अंग्रेजी तथा सामाजिक शिक्षा विषयों का नैस सम्बन्धी  प्रशिक्षण करवाया गया 

प्राइवेट तथा एडिड स्कूलों के अध्यापकों का अंग्रेजी तथा सामाजिक शिक्षा विषयों का नैस सम्बन्धी  प्रशिक्षण करवाया गया 
बटाला, (अविनाश शर्मा)  पी जी आई ग्रेडिंग की तरह ही राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में पंजाब राज्य का पहला स्थान प्राप्त करने हेतु शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के निर्देशों पर राज्य भर में सरकारी शिक्षा तंत्र की नैस सम्बन्धी  ट्रेनिंगो के बाद अब प्राइवेट तथा एडिड  स्कूलों में पढ़ाने वाले अध्यापकों की भी ट्रेनिंग लगाई जा रही है। इसी श्रंखला के अन्तर्गत निकटवर्ती गांव खारा के नवचेतन पब्लिक स्कूल  में सामाजिक तथा अंग्रेजी  विषय के अध्यापकों की एक दिवसीय ट्रेनिंग ब्लाक नोडल अफसर विजय कुमार के नेतृत्व में लगाई गई। इस अवसर पर ब्लाक कादियां 1 के सभी प्राईवेट तथा एडेड स्कूलों के अध्यापकों ने शमूलियत की।
 
अध्यापकों को प्रशिक्षित करने हेतु ब्लाक मेंटर मुकेश कुमार तथा अंग्रेजी तथा सामाजिक शिक्षा  विषय के ब्लाक मेंटर राकेश कुमार  विशेष तौर पर मौजूद रहे। स्कूल के प्रिंसिपल रछपाल कौर तथा प्रबन्धक मनदीप कौर , वरिंदर बेदी तथा मनमोहन ओबरॉय  द्वारा  अध्यापकों के लिए खाने तथा बैठने के  विशेष प्रबंध किये गए थे। इस अवसर पर अध्यापकों को प्रशिक्षित करते हुए ब्लाक मेंटर मुकेश कुमार ने उन्हें अपना सकारात्मक सोच रखने के साथ साथ लर्निंग आउटकम के जारी किए गए पैटर्न के बारे में भी बताया। उन्होंने विषय संबंधी जानकारी देते हुए अध्यापकों को विद्यार्थियों के साथ लर्निंग आउटकम के  पैटर्न को सांझा करने तथा उन्हें सर्वेक्षण सम्बन्धी तैयार करने के लिए प्रेरित किया।  ब्लॉक मेंटर अंग्रेज़ी राकेश कुमार  ने  अध्यापकों को अंग्रेजी तथा एस एस टी विषय से सम्बन्धित सर्वेक्षण हेतु विशेष जानकारियां मुहैया करवाईं।
 
स्कूल के प्रबंधक मनमोहन ओबराय द्वारा स्कूल में ट्रेनिंग लगाने आए अध्यापकों का स्वागत किया तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं। ब्लॉक नोडल अफसर विजय कुमार द्वारा विशेष प्रबंधों के लिए स्कूल की प्रिंसिपल रछपाल कौर, मनदीप कौर वीनू बेदी तथा मनमोहन ओबराय का धन्यवाद किया। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply