जालंधर-पठानकोट हाईवे पर कार हादसे में पठानकोट निवासी तीन व्यक्तियों की मौत

मुकेरियां :  जालंधर-पठानकोट हाईवे पर स्थित कस्बा जंडवाल नजदीक विवाह समागम से वापस जा रही एक कार रेलिंग के गारडर के साथ टकराने से तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया। पठानकोट के नजदीक गांव नौशेरा से एक बारात मुकेरियां के एक पेलेस में आई हुई थी।

जब वह वापस पठानकोट को जा रहे थे तो एक कार नंबर पी. बी. 35 ए. ई. 2214, जिसमें 5 व्यक्ति सवार थे, वह जंडवाल के नजदीक पहुंचे तो सड़क के किनारे लगे एक लोहे के एंगल के साथ कार बुरी तरह के साथ टकरा गई। इस कारण एंगल का गारडर कार के आर-पार हो गया।

इस  दौरान चालक तो बाल-बाल बच गया पर कार सवार तीन व्यक्तियों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। उन्हें एंबुलेंस की मदद के साथ सिविल अस्पताल मुकेरियां में पहुंचाया गया। इनकी पहचान नवजोत सिंह (16) , जशनप्रीत (17)  और राजविंदर सिंह (48) तीनों की मौत हो गई। जबकि भुपिंदर कौर पत्नी राजविंदर सिंह गंभीर रुप से घायल हो गई, सभी निवासी नौशेरा (पठानकोट) के हैं। भुपिंदर कौर की नाजुक हालत को देखते डाक्टरों ने उसे रैफर कर दिया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply