LATEST HOSHIARPUR: अगर केन्द्र सरकार द्वारा अपना पंजाब विरोधी फैसला (BBMB) वापिस न लिया गया तो इंटक की ओर से केन्द्र सरकार का भारी विरोध करने के साथ-साथ तीखा संघर्ष

होशियारपुर : जि़ला इंटक होशियारपुर की मंगलवार मीटिंग अशवनी शर्मा जि़ला प्रधान की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग को सम्बोधन करते हुये सेवा सिंह सैनी सीनियर उप-प्रधान ने केन्द्र सरकार द्वारा भाखड़ा-व्यास मैनेजिंग बोर्ड की मैनेजमैंट  में पंजाब की नुमाइंदगी समाप्त करने की घोर निंदा की। जि़ला इंटक की ओर से फैसला लिया गया कि अगर केन्द्र सरकार द्वारा अपना पंजाब विरोधी फैसला वापिस न लिया गया तो इंटक की ओर से केन्द्र सरकार का भारी विरोध करने के साथ-साथ तीखा संघर्ष किया जायेगा .

जिसकी सारी जिम्मेदारी केन्द्र सरकार की होगी। मीटिंग में रूस, यूक्रेन युद्ध में मारे गये लोगों की आत्मिक शान्ति के लिए 2 मिन्ट का मौन रखा गया तथा जल्द से जल्द युद्ध समाप्त करने की प्रार्थना की गई। श्रीमति जोगिन्द्र कौर प्रधान महिला विंग इंटक होशियारपुर द्वारा इंटक का विस्तार करते हुये श्रीमति जसपिन्द्र कौर तथा रीना कुमारी अपने साथियों सहित इंटक में शामिल हुये। जि़ला इंटक की ओर से आये हुये नये मैंबरों को सम्मानित किया गया।

मीटिंग को सम्बोधन करते हुये जि़ला प्रधान ने कहा कि जि़ला इंटक की ओर से विधान सभा चुनावों में सभी इंटक मैंबरों की ओर से बढ़चढ़ कर कांग्रेस उम्मीदवार की मदद की गई जिसके लिए सभी इंटक मैंबर बधाई के पात्र हैं। मीटिंग में हरभजन सिंह सैला  अपने साथियों सहित विशेष रूप से शामिल हुये। मीटिंग में सेवा सिंह सैनी, मनमोहन डोगरा, हरि कृष्ण, सतपाल सैनी ने भी सम्बोधन किया। मीटिंग में अवतार सिंह, गुरजीत कौर, रीना कुमारी, जसपिन्द्र कौर, सुखदेव सिंह, राजेश, गायत्री देवी, सुशील कुमार, अशीष कुमार, सुशील कुमार सहित बहुत सारे इंटक मैंबर शामिल हुये। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply