मोदी सरकार ने नया चैलेंज शुरू किया, चैलेंज को पूरा करने पर आप 10 lakh रुपए जीत सकते हैं

मथुरा – मोदी सरकार ने नया चैलेंज शुरू किया है। बतां दे कि इस चैलेंज को पूरा करने पर आप 10 lakh रुपए जीत सकते हैं। चैलेंज में दूध में मिलावट दूर करने का पुख्ता उपाय बताओ, उसका स्टार्ट अप खोलो और 10 लाख रुपये ले जाओ। पहले से स्टार्टअप हो तो भी चलेगा पर नया प्रयोग करना होगा। इसी तरह सिंगल यूज़ प्लास्टिक दूर करने का उपाय स्टार्ट अप के माध्यम से, नई तकनीक से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को दूर करने में मदद करो और चैलेंज जीत लो।

वहीं डेयरी प्रोडक्ट और किसानी से संबंधित प्रोडक्ट की गुणवत्ता सुधारने, पशुधन की ब्रीड सुधारने उनके चारे की गुणवत्ता सुधारने, डेयरी फूड प्रोडक्ट कहां से आया कहां तक गया इसकी देखरेख करने , इन प्रोडक्टस के कच्चे माल से लेकर पैकेज पैक और इनसे संबंधित प्रोसेस के लिए ई-कॉमर्स सॉलुशन देने वाले स्टार्ट अप भी इस चैलेंज में 10 लाख रुपये का ईनाम जीत सकते हैं। ये चैलेंज हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सितंबर महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मथुरा में इस चैलेंज को शुरु करने की बात की थी। अब इस चैलेंज के लिए एंट्री खुल चुकी हैं।

Related posts

Leave a Reply