बलाला रोड का दिन बर दिन बहुत बुरा हाल, स्कूली बच्चे व राहगीर परेशान

-इस सड़क पर स्थित है तीन स्कूल,बच्चे हो रहे रोज हादसों का शिकार

गढ़दीवाला  : (योगेश गुप्ता) गढ़दीवाला शहर के प्रमुख गांव बलाला के रोड का दिन बर दिन बहुत बुरा हाल होता जा रहा है । इस संबंध में कई बार स्कूल व लोगों द्वारा मंत्रियों को गुहार लगाने पर भी उनके सिर पर जूं नही रिनकती। दिलचस्पी की बात तो यह है कि सभी पार्टियों के नेता व अन्य मंत्रीयो को भी इन्ही सड़को से गुजरकर शहर में प्रवेश करना पड़ता है तो परेशानी तो इनको भी बहुत आती है लेकिन किसी ने कई वर्षों से इसका हल सुलझाने की हिम्मत नही जताई ।इस सड़क पर तकरीबन तीन स्कूल स्तिथ है । इसमें से  एक बच्चों का प्लेवे स्कूल भी स्तिथ है जहां रोज छोटे छोटे बच्चों को स्कूल षोडने आये मा बाप अक्सर शस्तिग्रस्त हो जाते है  व कई बार बच्चों को भी गंभीर चोटें लग चुकी है। इस गांव को जाने वाली सड़क पर बने घरोँ की पानी की सिचाईं का कोई समाधान नही है इसी लिए लोगो के घरो का पानी इकटठा हो जाता है व सड़क पर लोगो को गुज़रने की बहुत परेशानी होती है।  बलाला को जाने वाली सड़क का इतना बुरा हाल हो चुका है की लोग व स्कूल कॉलेज आने जाने वाले विद्यार्थी दिन में कई-कई बार हादसों का शिकार होते आ रहे है जिस कारण लोग शहर को आने से डरने लगे है व खरीददारी के लिए लोगों का इधर-उधर के शहरों को रुख मुड़ने लगा है। इसके कारण शहर के व्यापार को बहुत हानि हो रही है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन से लोंगो की यही मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाए ।

Related posts

Leave a Reply