केसी बीएमईएफटी विभाग का नतीजा रहा शानदार, केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी व अन्य स्टाफ ने दी बधाई

केसी बीएमईएफटी विभाग का नतीजा रहा शानदार
-केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी व अन्य स्टाफ ने दी बधाई
नवांशहर, ३१ मार्च (जोशी)
नवांशहर के करियाम रोड पर स्थित केसी स्कूल ऑफ मैनजमैंट एंड कंप्यूटर एपलीकेशनसं (केसीएसएमसीए) कालेज के बीएमईएफटी (मीडिया इंट्रटेैनमैंट एंड फिल्म टैक्नोलॉजी) विभाग का नवंबर 2019 का इंद्र कुमार गुजराल पंजाब टैक्नीकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित नतीजा शानदार रहा है। मैनजमैंट कालेज के कार्यकारी प्रिंसीपल अवधेश कुमार सिंह व विभाग प्रमुख जसकरन ने बताया कि बीएमईएफटी के पहले समैस्टर की ज्योति ने 7.18 एसजीपीए (समैस्टर ग्रेड प्वांयट एवरेज) लेकर कालेज में पहले स्थान पर रही।

इसी प्रकार से तीसरे समैस्टर में निशा रानी ने 8.45 एसजीपीए लेकर कालेज में पहला, जशनप्रीत सिंह ने 7.05 एसजीपीए लेकर कालेज में दूसरा तथा अजय कैंथ ने 7.36 एसजीपीए लेकर कालेज में तीसरा पाया है, वहीं पांचवे समैस्टर में सुनेहा कलेर ने 8.27 एसजीपीए लेकर कालेज में पहला स्थान हासिल किया। इन सबको केसी ग्रुप के चेयरमैन प्रेम पाल गांधी, सीईओ मेजर जनरल (वीएसएम) जीके चोपड़ा, सीएसी रिटा. ब्रिगे. हरिंदर सिंह भंडाल, जसवीर सिंह, बलवंत राए, सुखविंदर कुमार व विपन कुमार ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा भविष्य में सदैव मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply