शदीद भगत सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित नैशनल यूथ प्रौजेक्ट तथा शहीद भगत सिंह मैमोरियल ट्रस्ट ने करवाए क्विज मुकाबले

क्विज मुकाबले में संत बाबा हरनाम सिंह खालसा माडल स्कूल के विद्यार्थी रहे फर्स्ट
गढ़दीवाला  5 अक्तूबर (ईशु गुप्ता ) :शदीद भगत सिंह जी के जन्मदिन को समर्पित नैशनल यूथ प्रौजेक्ट तथा शहीद भगत सिंह मैमोरियल ट्रस्ट द्वारा क्विज मुकाबले सैंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला में करवाए गए। जिसमें गढ़दीवाला के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस क्विज मुकाबले में संत बाबा हरनाम सिंह खालसा माडल स्कूल ने पहला, लाला जगत नारायण डी ए वी पब्लिक स्कूल ने दूसरा, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल ने तथा ओकाडा पुत्री पाठशाला ने तीसरा स्थान हासिल किया है। पहले, दूसरे तथा तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को ट्राफी तथा बाकी विद्यार्थियों को एपीशयेट प्राइज से सम्मानित किया गया। इस प्रोग्राम की शुरुआत मैडम बलजीत कौर यूनिट प्रैजीडेंट एन वाई पी गढ़दीवाला के प्रेरणा गीत जय जगत के साथ की। इस मौके पर जिला प्रधान हरदीप सिंह ने शहीद भगत सिंह की जीवनी से सभी को अवगत करवाया तथा एन वाई पी के आने वाले कैंपों की जानकारी दी। इस मौके एन वाई पी टीम द्वारा सभी स्कूलों तथा प्रिंसिपलों का धन्यवाद किया गया तथा एन वाई पी के सभी आने वाले प्रोग्रामों का ब्यौरा दिया गया। इस मौके एन वाई पी टीम के कार्यकर्ता मनजीत सिंह वाहगा, हरजाप सिंह, संदीप कौर, सिमरनजीत कौर, हरप्रीत कौर, सिमरजोत सिंह, तरनजीत कौर, जशनदीप सिंह सहित समूह स्कूलों के विद्यार्थी व स्टाफ उपस्थित था।

Related posts

Leave a Reply