कफ्र्यू का उल्लंघन करने के आरोप में जिले में कुल 460 मामले दर्ज, 665 किए गिरफ्तार

कफ्र्यू का उल्लंघन करने के आरोप में जिले में कुल 460 मामले दर्ज, 665 किए गिरफ्तार
– उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा: जिला मैजिस्ट्रेट

होशियारपुर, 22 अप्रैल:
जिला मैजिस्ट्रेट-कम- डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि कोविड-19(कोरोना वायरस) को फैलने से रोकने के लिए लोगों की सुरक्षा के लिए लगाए गए कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जिले में कुल 460 मामले दर्ज  किए गए हैं व 665 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
जिला मैजिस्ट्रेट ने बताया कि इसके अलावा 159 वाहनों को भी जब्त किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने जिन नागरिकों को कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 14 दिनों की होम क्वारंटाइन किया हैं, वे लोग नियमों का उल्लंघन न करें, नहीं तो उनके खिलाफ भी बनती कार्रवाई की जाएगी।
श्रीमती अपनीत रियात ने बताया कि पुलिस की ओर से कफ्र्यू का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती अपनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने लापरवाही अपनाते हुए कोरोना वायरस के फैलने के खतरे को बढ़ाया है, जिससे लोगों की जान का खतरा पैदा हो सकता है, इस लिए इनके विरुद्ध सख्ती से पेश आया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपनी, अपने परिवार व दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन किया जाए ताकि समाज को इस भयानक बीमारी से बचाया जा सके।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply