करोना महामारी के इस मुश्किल घड़ी में सरकार को इन स्कूलों की बाजू पकडऩी चाहिए : जगीर सिंह
— ऐसोसीएटड स्कूलज वैलफेयर एसोसिएशन ने की हुई मीटिंग
नवांशहर,१ जून (जोशी) : ऐसोसीएटड स्कूलज वैलफेयर एसोसिएशन जिला शहीद भगत सिंह नगर की एक अहम मीटिंग एसोसिएशन के प्रधान जगीर सिंह प्रदेश सचिव हरमेश गुलेरिया के नेतृत्व में नवांशहर के जनता मॉडल स्कूल में की गई। जिसमें सब से पहले कोरोना महामारी से
सबन्धित जानकारियों से लोगों को जागरूक करने के स बन्धित विचार विमर्श किया गया। इसके बाद जिले में ऐसोसीएटड स्कूलों को पेश आ रही समस्याओं पर विचार विमर्श पर चर्चा की गई। मीटिंग को संबोधन करते हुए प्रधान जगीर सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से समय समय पर जारी की जा रही हिदायतों और लगाई गई पाबंदियों की ऐसोसीएटड स्कूलों की तरफ से पूरी तरह पालना की जाती है। परन्तु इस मुश्किल घड़ी में सरकार को इन स्कूलों की बाजू पकडऩी चाहिए।
उन्होंने कहा कि यह सभी स्कूल विद्यार्थियों और उनके माँ बाप के साथ पूरा पूरा सहयोग कर रहे हैं। परन्तु यह स्कूल पहले ही आर्थिक तंगी की मार बर्दाश्त कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से अपील की है कि लॉकडाऊन के समय के दौरान स्कूल बसों के टैकस और इन्नशोरैंस माफ किये जाएं। अध्यापकों को वेतन उनके खातों में डाला जाए, इस जैसी नीतियां न बनाईं जाएं जिन के साथ स्वरोजगार के मौके ही खत्म होत जाएं।
ऐसोसीएटड स्कूलों को राहतके तौर पर आर्थिक पैकेज तुरंत दिया जाये। इस मौके मैंबर चन्नण सिंह, कुलविन्दर सिंह, अमरजीत सिंह, सुदर्शन जैन, उजागर सिंह, सुखविन्दर सिंह पनेसर, राघव शर्मा, बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह, गुरिन्दर कौर, पूनम नन्दा, मेजर सिंह, राज कुमार, रेशम सिंह और तरसेम लाल आदि मैंबर उपस्थित थे।
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp