अन्य जिलों से गैर कानूनी ढ़ंग से इट्टों का नजायज डैंप लगाने वालों के खिलाफ डीएफसी को सौंपा ज्ञापन

अन्य जिलों से गैर कानूनी ढ़ंग से इट्टों का नजायज डैंप लगाने वालों के खिलाफ डीएफसी को सौंपा ज्ञापन

घरोटा /पठानकोट (राजिंद्र सिंह राजन, शम्मी महाजन) राज्य के अन्य जिलों से गैर कानूनी ढ़ंग से इट्टों का नजायज डैंप लगा कर बेचने का प्रचलन क्षेत्र में वढ़ता जा रहा है। जिस को लेकर क्षेत्र के भट्ठा उधोग पर संकट के बादल मंडरा रहे है। प्रभावित भट्ठा मालिकों का एक शिष्टमंडल ने दो जिलों पठानकोट व गुरदासपुर के जिला फूड सप्लाई अफसर को ज्ञापन सौंपा।भट्ठा मालिक दविंद्र सिंह सलारिया के नेतृत्व में मांग की जल्द इस पर रोक लगा कर,भट्ठा उधोग को बचाया जाये।वही सरकार के राजस्व को पहुंच रहे नुकसान पर भी अंकुश लग सके।

भट्टा मालिक दविंद्र सिंह, राहुल सिंह, संदीप सलारिया, राजीव सूरी, परव महाजन ने जिला फूड सप्लाई अधिकारी पठानकोट व गुरदासपुर को अलग अलग ज्ञापन देते कहा कि घरोटा क्षेत्र भट्ठों की हव्व है। यहां से दूर दूर तक पंजाब व हिमाचल के विभिन्न भागों में ईट्टों की सप्लाई होती है। पिछले करीब 2 महीने से कुछेक लोगों की और से राज्य के बाहरले जिलों से ईटों को लाकर विभिन्न स्थानों पर डैप लगाकर इन्हें वेचा जा रहा है। विशेष कर हिमाचल समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाहले खरीददार भी इनके प्रलोभन में आ रहे है। जिस का नुकसान क्षेत्र में लगे भट्ठे उधोग को पहुंच रहा है।

Advertisements

भट्ठा मालिकों ने कहा कि पहिले ही भट्ठा उधोग आर्थिक मंदहाली के दौर से गुजर रहा है। हाई डाफरट व बेमौसमी वरसात के उपरांत अब वाहर से आई इट्टों ने तो इसकी कमर पूरी तोड डाली है। जिस से बैक के लोन तथा अन्य खर्चे निकालने मुशिकल हुए पडे है। उन्होने विभागी अधिकारीयों से पुरजोर मांग करके डंप लगा कर सेल की अजा रही गैर कानूनी धंधे पर रोक लगाने की गुहार लगाई है। जिस से भट्ठा उधोग के साथ सरकार के राजस्व को पहुंच रहे नुकसान पर रोक लग सके।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply