शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बडे स्तर पर केंद्र व पंजाब सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने बडे स्तर पर केंद्र व पंजाब सरकार खिलाफ किया रोष प्रदर्शन

 गढ़दीवाला 7 जुलाई ( चौधरी / योगेश गुप्ता ) : शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के दिशानिर्देशन अनुसार शिरोमणि अकाली दल हल्का इंचार्ज अरविंदर सिंह रसूलपुर व मेंबर पीएसी शिअद व पूर्व कमिश्नर पंजाब लखविंदर सिंह लक्खी गिलजियां के नेतृत्व में आज गढ़दीवाला में पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए भाग लिया। इस यूथ अकाली दल सीनियर उपाध्यक्ष सरदार कमलजीत सिंह कुलार व लखविंदर सिंह लक्खी गिलजियां ने संयुक्त रुप में कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने झूठी शपथ लेकर लोगों को धोखा दिया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान गरीबों को केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए राशन को कांग्रेस सरकार ने गायब करने के दोष लगाते हुए बड़े पैमाने पर घोटाला बताया है। उन्होंने कहा कि यह राशन गरीबों और जरूरतमंदों तक नहीं पहुंचा।कांग्रेस सरकार ने लाखों गरीबों और जरूरतमंदों के नाम नीले कार्ड काटकर गरीबों के साथ बहुत बडा अन्याय किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल की दरों में बढ़ोतरी कर हर वर्ग के व्यक्ति की जेब पर डाका डाला है इसलिए सरकार से अपील है कि वह 10 रु प्रति लीटर पैट्रोल व डीजल की कीमतों को कम कर लोगों को राहत प्रदान करें। जिसमें अधिक नुकसान किसानों को उठाना पड़ रहा है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों और जरूरतमंद लोगों के बिजली के बिल माफ करने चाहिए। इस मौके पर सर्कल प्रधान गढ़दीवाला कुलदीप सिंह लाड्डी बुट्टर ,सर्कल प्रधान अंबाला जट्टां गुरदीप सिंह दारापुर, सोनू,जिला प्रधान किसान विंग इकबाल सिंह जौहल,हरविंदर सिंह समरा,शुभम सहोता, यूथ नेता सिमरनजीत अटवाल ,बिट्टू जौहल,इकबाल सिंह संदल,राजविंदर कौर संदल,शिंकी कल्याण,चन्ना राजा,जसवंत सिंह पक्खोवाल,वरिंदर गोयल,राजन बाहला,हरमिंदर सिंह बाहला आदि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply