नगर निगम व नगर परिषद चुनावों को टालने के लिए नई वार्डबंदी के प्रस्ताव से कांग्रेस का बदनीयत चेहरा बेनकाब : तीक्ष्ण सूद

होशीआरपुर 9 जुलाई (आदेश ) तीक्ष्ण सूद के  कार्यालय से जारी प्रेस नोट में श्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं  भाजपा जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा,  महामंत्री विनोद परमार,पूर्व मेयर  शिव सूद, पूर्व जिला अध्यक्ष विजय पठानिया,  सभी पूर्व पार्षद रमेश कुमार,श्रीमती  राकेश सूद,मलकीत सिंह, राकेश सिंह, कुलवंत सिंह, श्रीमती मीनू सेठी,श्रीमती नरिंदर कौर, श्रीमती रीना, श्रीमती प्रिय सिद्दू, श्रीमती गुरप्रीत कौर, श्रीमती सुनीता, श्रीमती कविता परमार, श्रीमती सविता सूद, श्री सुरेश भाटिया, श्री अशोक कुमार, स. सरबजीत सिंह, श्रीमती सुरेखा बरजता आदि  ने कहा है कि नगर निगम तथा नगर परिषदों के चुनाव तुरंत करवा दिए जाने चाहिए ताकि  लोकतांत्रिक व्यवस्था बनी रहे।  उन्होंने कहा कि प्रशासक  लगा कर अपनी राजनीतिक  स्वार्थ  सिद्ध करने के लिए म्युनिसिपल  फंडों का दुरुपयोग हो रहा है।  पूरे पंजाब की गलियों ,सड़कों की सफाई, पीने के पानी  तथा स्ट्रीट लइटों की  हालत  बहुत खरब है।  होशियारपुर नगर निगम 10 मार्च को भंग  हो गई थी, परंतु अभी तक पूरे पंजाब में आगामी चुनावों के लिए कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई। उल्टा  4  महीने बाद सरकार के सूत्रों द्वारा वार्डबंदी का राग शुरू कर दिया है।  ऐसा करके कांग्रेस पार्टी अपने राजनीतिक हितों के अनुसार वार्डों  में तब्दीलियां तो करेगी ही परन्तु उसके साथ -साथ कॉलोनाईजरों  जिनमें अधिकांश  कांग्रेसी हैं   जिनको मनचाहा लाभ दिलवाने के लिए उनकी  कॉलोनी  वाली  जमीने  भी निकायों में शामिल  करके  उन्हें मनचाहा लाभ पहुंचाया  जाएगा तथा निकायों के फंडों से  वहां पर  सीवरेज व  वाटर सप्लाई  तथा सड़के आदि बनाई जाएगी। भाजपा नेताओं ने कहा कि क्योंकि चुनावों में पहले ही देरी हो चुकी है इसलिए सरकार वार्ड बंदी  के बहाने  और समय लेना चाहती है, क्योंकि पंजाब में सूबा सरकार  हर मोर्चे पर पूरी तरह फेल हो चुकी है तथा घोटालों में गिर चुकी है। इसलिए सरकार को ऐसा लगता है कि उसे निकायों के चुनाव में बुरी तरह हार मिल सकती है। भाजपा नेताओं ने कहा कि अगर वार्ड बंदी के बहाने चुनाव टालने की कोशिश की गई तो  भाजपा  सड़कों पर उतर कर विरोध करेगी तथा कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए चुनाव समय पर करवाने की कार्रवाई करवाई  जाएगी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply