टीकाकरन सेहतमंद बच्चे के लिए जरूरी,डॉक्टर संदीप एसएचसी सैंटर मिलवां में ममता दिवस प्रोग्राम अयोजित

टीकाकरन सेहतमंद बच्चे के लिए जरूरी,डॉक्टर संदीप एसएचसी सैंटर मिलवां में ममता दिवस प्रोग्राम अयोजित

टीकाकरण करवा कर बच्चों को रोग मुक्त करने का आह्वान

घरोटा 10 जुलाई  (शम्मी महाजन) : माँ का दूध और समय पर टीकाकरण तंदरूस्त बच्चे के लिए आवश्यक है। जिस से भविष्य में होने वाली घातक बीमारियों से बचा जा सके। यह बात बच्चो के माहिर डॉक्टर संदीप कुमार ने प्रगट की। वह गॉव मिलवा सब्सिडरी हेल्थ सेन्टर में ममता दिवस के उपलक्ष्य में अजोजित प्रोग्राम को संबोधित कर रहे थे। बच्चो के डॉक्टर संदीप कुमार ने मां के दूध के लाभ,महत्व पर प्रकाश डालते विभिन्न शिशु रोगों के वचाब पर टिप्स दिए।

डॉक्टर संदीप कुमार  ने सेहत विभाग की और से  टीकाकरण   योजना का लाभ उठाने को प्रेरित करते कहा कि जन्म के समय पीलिया और विटामिन  के का टीका लगाने की हॉस्पिटल में सुविधा है। जबकि  जन्म से लेकर 40 दिन तक बीसीजी  और पोलियो, 6, 10, 14 सप्ताह में रोटा वायरस तथा पेंटावेलेंट, 6 व 14 सप्ताह आईपीवी की सुविधा है। जबकि वच्चे के 9 महीने कम्पलीट होने पर एम आर और विटामिन ए की डोज, ढेड़ वर्ष बीतने पर डीपीटी बूस्टर, एम आर, विटामिन ए था 5 वर्ष होने पर डीपीटी और विटामिन ए की डोज देनी आवश्यक है।

टीकाकरण ना करवाने वाले बच्चों में खतरनाक बीमारियों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो पाती ऐसे बच्चे कमजोर और कुपोषण का शिकार होते हैं बच्चे भारत का भविष्य हैं इसलिए उनकी सुरक्षा करना हर मां-बाप का दायित्व है इसके लिए वह अपने बच्चों को टीकाकरण करवा कर उन्हें रोग मुक्त करें। उन्होंने कहा कि घरोटा हॉस्पिटल में जनाना रोग माहिर भी होने से महिलाओं का उपचार व डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है। जिस का इलाके के लोगो को लाभ उठाना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply