जरूरतमंद औरतों को आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर बनाने के लिए मनरेगा के तहत एक विशेष योजना तैयार : डिप्टी कमिश्नर

जरूरतमंद औरतों को आर्थिक तौर पर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मनरेगा के तहत एक विशेष योजना तैयार : डिप्टी कमिश्नर

बटाला 15 जुलाई (अविनाश, संजीव नैयर ) : डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर जनाब जरूरतमंद औरतों को आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर बनाने के लिए मनरेगा के तहत एक विशेष योजना तैयार इश्फाक द्वारा जिले की गरीब और जरूरतमंद
औरतों को आर्थिक तौर पर आत्म निर्भर बनाने के लिए
मनरेगा के तहत एक विशेष योजना तैयार की गई है। योजना
के तहत जिले के कुल 1280️ गांवो में करीब 250️0️0️ औरतों को रोजगार दिया जाएगा और उ️न्हें वार्षिक 2.50️ करोड़
रूपये मेहनताना दिया जाएगा।

डिप्टी कमीश्नर गुरदासपुर जनाब मुहम्मद इश्फाक ने
इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि जिला प्रशासन
द्वारा पंजाब सरकार की निर्देशों पर अधिक से अधिक
लोगों को खास करके औरतों के लिए रोजगार के साधन
पैदा किये जा रहे है। उ️न्होने बताया कि जिले के प्रत्येक
गांव में कम से कम 20️ औरतों को मनरेगा के तहत वन मित्र
बनाया जाएगा। उ️न्होने बताया कि योजना के तहत एक औरत
अपने गांव की पंचायती जगह पर कम से कम 50️ पौधे लगा कर उ️सकी देख भाल करेगी और इसलिए उ️से 10️0️0️ रूपये प्रति महीना मेहताना दिया जाएगा। उ️न्होने बताया कि इससे यहां तक एक गांव की कम से कम 20️ जरूरतमंद औरतों को रोजगार मिल सकेगा वहीं हर गांव में 10️0️0️ पौधे लगने से जिले में हरियाली की भी बढौतरी होगी। उ️न्होने कहा कि पंचायत विभाग द्वारा हर गांव में इस योजना को पूरा किया
जाएगा।

डिप्टी कमीश्नर ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत ही
इस वर्ष जिले के 60️0️ गांवो में छप्पडों के नवीनीकरण का लक्ष्य यहै और 40️0️ गांवो में यह काम चल रहे है। उ️न्होने कहा
कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि प्रत्येक गांव में कम से कम एक पार्क जरूर बना कर दिया जाए और इस संबध में सारा खर्चा मनरेगा के तहत किया जाएगा। डिप्टी कमीश्नर मुहम्मद इश्फाक ने पंजाब सरकार की घर-घर रोजगार योजना
के तहत गांवो के नौजवानों को सहायक धंधो के साथ
जोडऩे के लिए यत्न लगातार जारी है। उ️न्होने कहा कि जिले
में मनरेगा के तहत 430️0️ शैड बनाकर दिये जाएगे ताकि नौजवान पशु पालन, बकरी पालन आदि सहायक धंधे शुरू कर सके।उ️न्होने कहा कि प्रत्येक गांव में कम से कम 5 शैड बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।डिप्टी कमीश्नर ने जिले के लोगों को अपील की कि वह मनरेगा योजना के तहत रोजगार लेने के लिए या अपना कोई सहायक धंधा शुरू करने के लिए जिला प्रशासन केे साथ संपर्क कर सकते है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply