कमल कुमार फतेहगढ़ चूड़ियां और डेरा बाबा नानक के संयोजक नियुक्त

कमल कुमार फतेहगढ़ चूड़ियां और डेरा बाबा नानक के संयोजक नियुक्त

15 विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की 9 जुलाई को की गई थी घोषणा

 बटाला , जुलाई (अविनाश , संजीव नैयर ) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बटाला नगर इकाई घोषणा 9 जुलाई को लक्ष्मी देवी साहनी स्कूल में की गई। जिसमें कमल किशोर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने विद्यार्थी परिषद के बारे में विद्यार्थियों को बताया और 9 जुलाई स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रही गतिविधियों के बारे में भी विद्यार्थियों को बताया।नई कार्यकारिणी की घोषणा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राघव महाजन द्वारा की गई ।

उन्होंने विद्यार्थी परिषद के नवनियुक्त सभी कार्यकर्ताओं को बधाई हुए उन्हें अपने तन मन और धन से कार्य करने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि वह विद्यार्थी परिषद के कार्य को इस तरह से करें कि हर विद्यार्थी विद्यार्थी परिषद से जुड़ने की इच्छ रखें।नई कार्यकारिणी में प्रणव  खोसला को गुरदासपुर जिला का जिला एस.एफ.एह संयोजक लगाया गया।कमल को फतेहगढ़ चूड़ियां और डेरा बाबा नानक दो नगरों का संयोजक लगाया गया।

नगर संयोजक अक्षित महाजन बटाला नगर संयोजक सुमित गोयल , नगर प्रधान अश्वनी साहनी,नगर मंत्री मनीष मोदगिल,प्रियम अग्रवाल , सचिन पराशर,भारत , तरुण प्रीत सिंह ,नगर उपाध्यक्ष रोबिन सलहोत्रा,लक्ष्य शर्मा,आदित्य हांडा आलम जीत कौर , शुभम नगर सह मंत्री राघव कुमार ,नगर सोशल मीडिया इंचार्ज करण बानोत्रा , एसएफएस प्रमुख अभी महाजन , सह प्रमुख सौरभ भट्टी एसएफडी प्रमुख मोक्ष हांडा , सह प्रमुख राघव महाजन , कोषाध्यक्ष तुषार महाजन , कार्यालय मंत्री , दमन ओहरी निखिल भसीन,रिमत सैली,दीक्षित सानन,केशव जोशी , प्रीतीश सानन ,निखिल,सिद्धार्थ ,शुभम ,ईश गोयल ,ईशु कंदारिया,रोहित ,श्रेया खोसला ,कार्तिक ,आकाश भाटिया , भावना , सुधांश , हैरी , दानिश सल्होत्रा , लवजीत आदि नगर कार्यकारिणी सदस्य रहेंगे ।

News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply