LATEST स्पेशल NEWS: पंजाब का एकमात्र कमाउ पुत्र रणजीत 19 जुलाई को पंहूचा 510.47 मीटर पार

पंजाब का एकमात्र कमाउ पुत्र रणजीत 19 जुलाई को पंहूचा 510.47 मीटर पार

रात बरसात के कारण झील के जलस्त्र मे देखने को मिली बढ़ोत्री 

19 जुलाई को पंहूचा 510.47 मीटर पर

पिछले साल से इस साल 1.49 मीटर च्यादा है झील का जल सत्र

 
संर्पक सूत्र 9855963127 जुगियाल / पठानकोट  (केके हैप्पी)
 
 

 रणजीत सागर बांध परियोजना की ख़ूबसूरत झील

 
रात बरसात  होने के कारण पंजाब के ऐक मात्र कमाउ पूत्र रणजीत सागर बांध परियोजना की आरएसडी झील मे और अन्य सत्रों से पानी की आमद होने के कारण रणजीत सागर बांध परियोजना के जल सत्र मे बढ़ोत्री देखने को मिल रही है। जब कि बांध प्रशासन को झील के जल सत्र को 510 मीटर से कम रखना ऐक चुनौती बना हुआ हे। इस वर्ष 19 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र  510.47 मीटर है जो पिछले साल से 1.49 मीटर च्यादा है। यह जानकारी रणजीत सागर बांध परियोजना के चीफ इंजीनियर एस के सलूजा ने दी। उन्होंनें बताया कि रणजीत सागर झील का जलस्तर अभी कम है और बरसात होने के कारण इस मे बढ़ोत्री देखने को मिले गी। इसी के साथ किसी भी परिस्थितियों मे निपटने के लिये बांध परियोजना सक्षम है। 
 
 
                                                     चीफ इंजीनियर एस के सलूजा
 

15 जुलाई 2020 को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 511.20 मीटर था

 
    पिछले पांच दिन के जल सत्र और बिजली उत्पादन पर नजर दौड़ाई जाये तो 15 जुलाई 2020 को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 511.20 मीटर था और बांध परियोजना की झील मे 11176 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 9074600 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपूर को 13230 क्यूसिक पानी छोड़ा गया। 16 जुलाई  को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 511.02 मीटर था और बांध परियोजना की झील मे 11176 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 9418720 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपूर को 13230 क्यूसिक पानी छोड़ा। 17 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 510.72 मीटर पर आ गया।
 

9741040 यूनिट बिजली का उत्पादन किया

 
बांध परियोजना की झील मे 11176 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा 9912480 यूनिट बिजली उत्पादन कर माधोपूर को 13230 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरीये छोड़ा गया। 18 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 510.45 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील मे 11176 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 16950 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरीये छोड़ कर 10360080 यूनिट बिजली का उत्पादन किया। 19 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना का जल सत्र 510.47 मीटर आ गया। बांध परियोजना की झील मे 30524 क्यूसिक बहाव से पानी आ रहा था और परियोजना द्वारा माधोपुर को 16950 क्यूसिक पानी पावर हाउस के जरीये छोड़ कर 9741040 यूनिट बिजली का उत्पादन किया।
 

19 जुलाई 2009 को  रणजीत सागर झील का जल सत्र 499.80 मीटर था

 
        अगर पिछले 11 साल के झील सत्र के 19 जुलाई के आंकड़ो पर नजर दौड़ाई जाये तो 19 जुलाई 2009 को  रणजीत सागर झील का जल सत्र 499.80 मीटर था। 19 जुलाई 2010 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 500.52 मीटर था। 19 जुलाई 2011 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 508.91 मीटर था। 19 जुलाई  2012  को रणजीत सागर झील का जल सत्र 501.73 मीटर था। 19 जुलाई 2013 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 511.83 मीटर था। 19 जुलाई 2014  को रणजीत सागर झील का जल सत्र 520.40 मीटर था। 19 जुलाई 2015 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 522.85 मीटर था। 19 जुलाई 2016 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 504.18 मीटर था। 19 जुलाई 2017 को यही जल सत्र 515.73 मीटर था। 19 जुलाई 2018 को रणजीत सागर झील का जल सत्र 506.07 मीटर था, 19 जुलाई 2019 को यह जल सत्र 509.98 मीटर है और अब 19 जुलाई 2020 को यह जल सत्र 510.47 मीटर है। 
 

पिछले साल से इस साल 19 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना के झील मे 1.49 मीटर पानी ज़्यादा 

CLICK HERE -READ MORE: शैक्षिक मुकाबलों की लड़ी में गीत गायन प्रतियोगिता 20 से 

 
यानी पिछले साल से इस साल 19 जुलाई को रणजीत सागर बांध परियोजना के झील मे 1.49 मीटर पानी च्यादा है माहिरों के मुताविक अभी जैसे जैसे पानी के स्तोत्रों और बरसात से पानी की आमद होगी तो झील का जल सत्र बढऩे की उमीद है। इस जल सत्र के होते हुये बांध परियोजना किसी भी बिजली संकट से निपटने मे सक्षम है।अगर पिछली रात वर्षा के आंकड़ो पर नजर दौडाई जाये तो  रणजीत सागर झील मे पड़ते सुचना केंद्रों के अनुसार 18 जुलाई की रात को आरएसडी पर 18.4 एमएम, खैरी 47.2 एमएम, सुरगाणी 2.4 एमएम, चम्बा 11.6 एमएम, बसोली 2.6 एमएम, पटी 12.6 एमएम, स्टीन 22.2 एमएम, शाहपुर कंडी 48.0 एमएम, माधोपुर 12.0 एमएम, चौड़ा 8.0 एमएम, तीसा 10 एमएम, सुलाला 6.2 एमएम, छतराणी 7.2 एमएम, भरमोर 6.2 एमएम, बढग़रां 1.1 एमएम, दियोल 6.8 एमएम, भूड़ 26.0 एमएम, बनी 18.8 एमएम, और फंगोता मे 22.2 एमएम, चम्बा 2.6, सिउला 9.2 वर्षा रिकाड़ की गई। 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply