राष्ट्रीय सेहत मिशन के मुलाजिमों ने बजाया आर पार का बिगुल,23 जून को पंजाब भर में करेगें हड़ताल

शोषण करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही सरकार, अपने ही वायदे नही करती पूरे : राणा

गुरदासपुर, 22 जुलाई ( अश्वनी ) :- कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है मगर इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए आगे होकर लड़ रहे एक विभाग में ठेके पर कार्यरत राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन के मुलाजिमों पर विशेष मार पड़ी है। एक तरफ जहां उनकी जान जोखिम में है वही सरकार उनका शोषण करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रही। सरकार की मुलाजिम विरोधी नीतियों से दुखी होकर अपने अधिकार लेने के लिए मुलाजिमों ने आर पार का संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। जानकारी देते हुए एन आर एच एम  पंजाब के प्रदेश  डॉ इंद्रजीत सिंह राणा, अमरजीत सिंह डॉक्टर परमिंदर सिद्धू ने बताया कि सरकार हर बार मुलाजिमों को भावनात्मक तौर पर ब्लैकमेल करके काम तो ले लेती है मगर हर बार अपने ही किए वादे पूरे नहीं करती है।कोविड-19 महामारी के दौरान मुलायम लोगों के लिए दिन रात काम कर रहे हैं मगर सरकार सिर्फ बयानबाजी करके टाइम पास कर रही है। 

डॉ इंद्रजीत राणा ने कहा कि मुश्किल समय में अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों के लिए काम कर रहे मुलाजिमों के साथ सरकार धोखा कर रही है। केंद्र सरकार की है हिदायतों और विभाग में कई सालों से काम कर रहे हैं अनुभव मुलाजिमों की अनदेखी के कारण सरकार बाहर से नई भर्तियां कर रही है। उन्होंने कहा कि अभी 3 महीने पहले ही एसोसिएशन के साथ हुई बैठक में स्थित मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने मुलाजिमों को पक्का करने का वादा किया था और इस संबंधी बयान भी दिया था। जिनके आश्वासन से मुलाजिम काम करते रहे मगर फिर सरकार ने मुलाजिमों के साथ धोखा करते हुए बाहर से नई भर्तियों संबंधी विज्ञापन दे दिया। सरकार की वादाखिलाफी का जवाब देने के लिए समूह राष्ट्रीय मिशन मुलायम 23 जुलाई को हड़ताल कर रहे हैं। यदि फिर भी सरकार ने उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान ना दिया तो 23 जुलाई से मुलायम मुकम्मल हड़ताल पर चले जाएंगे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply