पंजाब सरकार के विरोध मे फिर गरजे बांध कर्मचारी

(जुगियाल एसबीआई बैंक चौंक मे मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुये बांध कर्मचारी)

बांध परियोजना पर कार्यरत साझी ऐक्शन कमेटी ने बैंक चौक में मटका तोड़ किया प्रर्दशन

सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाकी प्रतियां जलाई कर्मचारी संगठनों ने पुनर्गठन की पालिसी को रद्द करने की मांग की

संपर्क सूत्र 9855963127 जुगियाल / पठानकोट ( के के हैप्पी) : रणजीत सागर बांध परियोजना पर कार्यरत साझी संघर्ष कमेटी के बैनर तले बुधवार को शाहपुर कंडी के एसबीआई बैंक चौक पर पंजाब सरकार द्वारा जारी कर्मचारी विरोधी अधिसूचना को रद्द करने की मांग को लेकर पंजाब यूटी कर्मचारी और सेवा मुक्त कर्मचारी फ्रंट के आहवान पर बांध कर्मचारियों व संघर्ष कमेटी ने अधिसूचना की प्रतियां जलाई तथा मटके फोड़ कर पंजाब सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के विरोध मे जम कर रोष प्रदर्शन किया। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सांझा कर्मचारी फ्रंट के जिला संयोजक गुरनाम सिंह सैनी,पंजाब कर्मचारी दल के अध्यक्ष सलविंद्र सिंह लाधुपुर, भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल, जसवंत सिंह संधू व अन्य नेतागण ने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य विभाग में 3954 विभिन्न वर्ग के पदों की भर्ती केंद्र सरकार के वेतन आयोग के आधार पर करने जा रही है पर केंद्र सरकार द्वारा जारी डीऐ की किश्तों व बकाए देने में लगातार आनाकानी कर रही है।

पंजाब सरकार विभागों के पुनर्गठन के नाम पर जारी हुई अधिसूचना के तहत 8658 पदों को समाप्त कर रही है तथा इसी प्रकार अन्य विभागों में इसी पालिसी के तहत कार्य करके कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। संघर्ष कमेटी व कर्मचारियों ने मांग की है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों को तुरंत लागू किया जाये, बनते डीऐ के बकाए दिये जायें, विकास टैक्स के नाम पर काटे जा रहे 200 रूपए प्रति माह को बंद किया जाए , जारी अधिसूचना को रद्द किया जाए तथा अन्य उचित मांगों को शीध्र लागू किया जाए। इस अवसर पर फ्रंट के जिला संयोजक गुरनाम सिंह सैनी, जसवंत सिंह संधू, जनक राज विशिष्ठ, सुरिंदर सिंह मान, सलविंदर सिंह लाधुपूर, भूपेंद्र सिंह काश्तीवाल, रोशन लाल भगत, निशान सिंह भिंडर, सतिंद्र पराशर, नरेश बजाज, निर्वेश डोगरा, अश्वनी शर्मा , रणजीत सिंह, चरणकमल शर्मा,  लखविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह बाहला, सोहन लाल, नरोत्तम कुमार, सुखदेव सिंह भुल्लथ, गुरिंदर सिंह रंघवा, मनजीत सिंह पाहड़ाके इलावा अन्य उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply