होशियारपुर भाजपा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के आह्वान पर विशाल रोष प्रदर्शन

 
भारी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया
 
होशियारपुर (18 अगस्त) जिला भाजपा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री अश्वनी शर्मा के आह्वान पर विधानसभा होशियारपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री तीक्ष्ण सूद के नेतृत्व में आज शहीद बबर धन्ना सिंह यादगारी पार्क में विशाल रोष प्रदर्शन आयोजित किया गया।
 
 
जनसमूह को सम्बोधित करते हुए श्री सूद ने कहा कि आज पंजाब के 117 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा द्वारा लगाए गए धरनों में लोगों ने पहुँच कर कांग्रेस के खिलाफ अपना गुबार निकाला है।कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र का कोई भी वायदा अभी तक पूरा नही किया।लोग अब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे है।
 
 
श्री सूद ने कहा कि चार सप्ताह में गुटका साहब हाथ लेकर नशा खत्म करने की कसम खाने वाले कैप्टन के राज में सरकारी नशा (शराब)भी जहरीला मिलने लग गया है। उन्होंने कहा कि शराब माफिया व माइनिंग माफिया की जांच सीबीआई से करवाई जाए।
 
जो रेत की ट्राली 1200 में मिल जाती है अब 4500में भी नही मिलती। कैप्टन सरकार द्वारा जहरीली शराब से मरने वाले लोगों से जुड़े मामलों की जांच  सीबीआई को देने से कैप्टन सरकार क्यों भाग रही है।अपनी सरकार द्वारा बनाई एसआईटी कैसे निष्पक्ष जांच करेगी,सन्देहास्पद है।जब तक सरकार सीबीआई जांच नही करवाएगी।
 
इसी मौके पर जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,कमल चौधरी,विजय पठानिया,विनोद परमार,मीनू सेठी,रमन घई, सतीश बावा,कृष्ण अरोड़ा,कुलवंत कौर,राकेश सूद,सुरेश भाटिया, डॉ बिन्दुसार शुक्ला, कमल वर्मा,अर्चना जैन, निति तलवार,मीना सूद, सर्वजीत कौर,शुष्मा सेतिया,सुधीर शर्मा,
 
डीएस बागी, अश्वनी शर्मा, बब्बू ,अमरजीत लाडी, अश्वनी गैंद,जिंदु सैनी, शम्मी वालिय, भारत भूषण वर्मा, अमित अंगरा, तरसेम मोदगिल,दीक्षांत ठाकुर, बलजिंदर काला, राजीव कोहली, विपुल वालिया, शिव कुमार काकू,हरबक्श कौर अज्जोवाल, भजन सिंह अज्जोवाल,सुखवीर सिंह नंदन,पाल सिंह, हरकिशन धामी,मनजिंदर सियान,अक्षय, राजा सैनी, सुरिंदर भट्टी, रघु  ठेकेदार, विजय सूद पप्पा
 
 
विजय अग्गरवाल,सोनू जोशी, भारत भूषण वर्मा, अश्वनी छोटा,कुलदीप धामी, सुखवीर सिंह नंदन ब्रिज लाल आनंद,सोनू पंडित, कुलविंदर सिंह, अजय रांका, स्वतंत्र कैंथ  आदि उपस्थित थे।  
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply