LATEST: एंटी कोरोना टास्क फोर्स की अध्यक्ष ने आज मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर बांटे READ MORE::

एंटी कोरोना टास्क फोर्स की अध्यक्ष ने आज मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर बांटे
 
 
 
होशियारपुर,15 अगस्त ( वर्मा ):- एंटी कोरोना टास्क फोर्स की एनजीओ के सदस्यों ने आज मास्क, ग्लब्स व सेनिटाइजर बांटे। एंटी कोरोना टास्क फोर्स की अध्यक्ष लखविंदर कौर की अध्यक्षता में व डॉक्टर कृष्ण कुमार व पंजाब इंचार्ज रेणु रानी के दिशा निर्देश अनुसार आज उन्होंने जनरल सेक्टरी नीतू नयर, वाइस प्रेजिडेंट शालिनी, एडवाइजर नीरज, कैशियर सोनू बाला, लीगल एडवाइजर परनीत कौर, इंचार्ज मनिशा केन्थ, सेक्टरी मोनिका,ने आज एन जी ओ की शुरुआत होशियारपुर बस स्टैंड पर मास्क ग्लब्ज व सेनिटाइजर बांट कर की।
 
कोविड एड ट्राईसिटी एनजीओ के सदस्यों की ओर से आज बस स्टैंड में सवारियो को व बस स्टैंड के बाहर हर आने जाने वाले लोगो को मास्क सेनिटाइजर बाटे व लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक किया। लखविंदर कौर ने बताया कि आपके घर पर जिन चीजों का इस्तेमाल रोज हो रहा है और हर व्यक्ति उसका उपयोग करता है, उनकी रोज सफाई करें. कुर्सी, मेज, स्विच, दरवाजे और हैंडल को घर के सभी लोग इस्तेमाल करते हैं, इन्हें रोज साफ करें. कोरोना वायरस से बचाव के लिए पानी और साबुन का इस्तेमाल करते हुए हाथों को बीस सेकेंड तक रगड़कर साफ करें. खाने के पहले और बाद, शौचालय के इस्तेमाल के बाद साबुन से हाथ अवश्य धोएं. ऐसे हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें जिसमें कम से कम 60 फीसदी अल्कोहल हो.
 
 
News
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply