53 ओर नए मामले आए सामने,दो सक्रंमितों की मौत​​,ठीक होने वालों की दर में इजाफा

गुरदासपुर, 28 अगस्त ( अश्वनी ) :-  शुक्रवार को  जिला गुरदासपुर में कुल 53 नए संक्रमित मरीज पाए गए तथा दो अमृतसर में दाखिल दो बटाला निवासियों की मौत हो गई। संक्रमित पाए गए मरीजों में 25 आरटी पीसीआर टैस्ट, 14 एं​टिजन टैस्टों के जरिए संक्रमित पाए गए। जबकि 14 मरीज बाहरी जिलों में संक्र​मित निकले। 

मरने वालों में एक राम न​गर निवासी 85 साल का बुजुर्ग था जो हायपरटैंशन एवं दिल की बिमारी से ग्रस्त था। इसे कोविड़ निमुनिया हुआ था। वहीं दूसरी मृतका सांधिया मोहल्ला की निवासी थी जिसकी उम्र 30 साल की थी। 

जिले में अभी तक कुल 2094 कोविड़-19 संक्रमित केस सामने आए है। जिसमें से 243 बाहरी जिलों में संक्रमित पाए गए। ​पीसीआर टैस्ट के जरिए जिले में अभी तक 1305 संक्र​मित मरीजों की पहचान हुई है, जबकि ट्रूॅनाट मशीन के जरिए 25 एवं रैंटी एंटिजन के जरिए 521 संक्रमित मरीज पाए गए है। जिले में ठीक होने वालों की गिनती में भी भारी ​इजाफा हुआ है। जिले में 1380 लोग ठीक हुए है। जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 665 है। कुल 49 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

गांव कोटला शाहियां के 2 मरीज, कलानौर का 1, डेरा बाबा नानक, ध्यानपुर के 2, गांव गज्जू गाजी, फतेहगढ़ चूडियां, गांव भंभोई, गांव सोहिया (चीमा खुर्द), खंडा खोला, हनूमान चौंक गुरदासपुर , हरदोछन्नी रोड़ के 3 केस, थाना सदर गुरदासपुर, बीडीपीए दफतर, बीएसएफ स्टेशन हैडक्वार्टर के 2 केस, सुंदर बाग के 4 केस इत्यादि केस सामने आए है।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply