NRI GREAT BREAKING : Jbb dukkandar ne bill maaf krr diya

-एनआरआई सभा और ग्राम पंचायतकी ओर से मिर्जापुर स्कूल को भेंट किया रंग रोगन का सामान

HOSHIARPUR (GULIANI) एनआरआई सभा मिर्जापुर और ग्राम पंचायत मिर्जापुर की ओर से सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर के स्कूल में स्कूल का मुख्य द्वार व चारदीवारी की ऊंचाई बढ़वाने, स्कूल में डायनिंग टेबल, एंटी लॉकिंग फ्लोर, झूले,सहित कई विकास कार्य करवाए। वीरवार शाम को जब स्कूल स्टाफ रविंद्र पाल सिंह लुगाना, गुरमेल सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी स्कूल में करवाए जाने वाले रंग रोगन की खरीद के लिए शिव शक्ति पेंट स्टोर हरियाणा रोड होशियारपुर पहुंचे तो स्कूल के लिए पेंट आदि का सामान खरीदने के उपरांत बातों बातों में दुकान के मालिक सतीश गोयल के साथ सरकारी स्कूलों में शिक्षा की बात चल पड़ी, अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी के बताने पर के सारे स्कूल मे करवाए जाने वाले पेंट, रंग रोगन का खर्चा सारा स्कूल स्टाफ मिलकर वहन कर रहा है और स्कूल में काफी ज्यादा डिवॉल्वमेंट अध्यापकों ने अपने स्तर पर कराई है इन बातों से प्रभावित होकर दुकान मालिक सतीश गोयल ने कहा कि इस नेक कार्य के लिए वह भी सहभागी बनना चाहते हैं और साथ में ही उन्होंने बने सारे बिल से आधी राशि अध्यापकों को वापस कर दी और कहा के ऐसे ने कार्यो के लिए वह भविष्य में भी योगदान डालते रहेंगे,इस मौके पर उन्होंने बच्चों की शिक्षा के आर्थिक सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि स्कूल में पहला दूसरा वह तीसरा स्थान हासिल करने वाले बच्चों को नकद राशि से सम्मानित किया जाएगा, उल्लेखनीय है कि सरकारी मिडिल स्कूल मिर्जापुर स्कूल में प्राइवेट स्कूलों जैसे सुविधाएं हैं और स्कूल का शिक्षा का स्तर काफी ऊंचा है इसे देखते हुए कई प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों ने प्राइवेट स्कूल छोड़ सरकारी मिडिल स्कूल में दाखिला लिया है,
फोटो कैप्शन: शिव शक्ति पेंट स्टोर होशियारपुर के मालिक सतीश गोयल स्कूल के लिए वाइटवॉश का सम्मान देते हुए साथ है स्कूल स्टाफ

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply