DC HOSHIARPUR : 19 तक भरे जा सकते हैं पंचायती चुनाव संबंधी नामांकन पत्र

– पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक करवाए जाएंगे चुनाव: डिप्टी कमिश्नर
-कहा, जिले के 10 ब्लाकों में 1405 सरपंच और 8041 चुने जाएंगे पंच
HOSHIARPUR (ADESH PARMINDER SINGH, AKSHEY JULKA)
 डिप्टी कमिशनर -कम -जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि पंचायत चुनाव संबंधी नामांकन पत्र 19 दिसंबर तक भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम अनुसार 15 से 19 दिसंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की पड़ताल की जाएगी, जबकि 21 दिसंबर को नामांकन पत्र वापिस लिए जा सकते हैं और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव निशान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से सांय 4 बजे तक वोटें पड़ेंगी और इसी दिन वोटें पड़ जाने के बाद वोटों की संख्या और नतीजों की घोषणा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदान दौरान उम्मीदवार की तरफ से किए जाने वाले खर्च किए की सीमा सरपंच के लिए 30 हजार रुपए, जबकि पंच के लिए 20 हजार रुपए तय की गई गई है।
Image result for election results
  श्रीमती ईशा कालिया ने बताया कि जिले के 10 ब्लाकों में 1405 गांवों की पंचायतों का चुनाव किया जाएगा, जिसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि मतदान पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान सुचारु  तरीकेसे करवाने के लिए जिले में 211 रिटर्निंग और 211 ही सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
      डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि 1405 सरपंचों का चुनाव किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ब्लाक गढ़शंकर में 145, माहिलपुर 149, होशियारपुर-1 में 189, होशियारपुर -2 में 120, भूंगा 181, टांडा 118, दसूहा 155, मुकेरियां 140, हाजीपुर 102 और तलवाड़ा ब्लाक में 106 सरपंच चुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसी तरह जिले के 8041 वार्डों में पंचों का चुनाव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ब्लाक गढ़शंकर में 881, माहिलपुर 881, होशियारपुर-1 में 1063, होशियारपुर-2 में 770, भूंगा 987, टांडा 700, दसूहा 845, मुके रियां 784, हाजीपुर 566 और तलवाड़ा ब्लाक में 564 पंच चुने जाएंगे।
    श्रीमती ईशा कालिया ने जहां नियुक्त किए चुनावी स्टाफ को पूरी मेहनत और जिम्मेदारी के साथ चुनाव  प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए, वहीं समूह वोटरों को बढ़ चढ़ कर बिना किसी डर और भय के वोट डालने की अपील की।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply