कंडी के किसानों की मुख्य फसल मक्की का किसानों को नहीं मिल रहा समर्थन मुल्य : मा. रतन चंद

1200 से 1250 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रही है मक्की

सुजानपुर 10 अक्टूबर ( राजिंदर सिंह राजन चीफ ब्यूरो /अविनाश चीफ रिपोर्ट) : इस बार कंडी के किसानों की मुख्य फसल मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को नहीं मिलने के कारण किसान काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस संबंधी जानकारी देते हुए कंडी विकास मोर्चा के प्रधान रघुवीर सिंह ,मास्टर रतन चंद भूरी ,मास्टर करतार चंद ,सुभाष सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से मक्की का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1760 है जबकि किसानों को अपनी फसल बारह सौ से 1200 सो ₹1250 प्रति क्विंटल के भाव से बेचनी पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि  इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है इतने कम भाव पर अपनी फसल को बेचकर किसान काफी परेशान है जबकि ना तो केंद्र सरकार की ओर से ना ही पंजाब सरकार की ओर से किसानों के लिए कुछ किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं लेकिन हकीकत में सच्चाई कुछ और है किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य नहीं मिल पाता जिससे दिन-ब-दिन किसान की हालत खराब होती जा रही हैं बाजार के हालात यह है कि किसान को अपना लागत मूल्य ही नहीं मिल रहा उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों की समस्या की ओर ध्यान दें तथा सुनिश्चित करें कि किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य जरूर प्राप्त हो ।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply