LATEST: गृह विभाग के आदेशों, सेहत और परिवार भलाई विभाग के सलाह अनुसार 19 अक्तूबर से खुलेंगे पंजाब के स्कूल

गृह विभाग के आदेशों, सेहत और परिवार भलाई विभाग के सलाह अनुसार 19 अक्तूबर से खुलेंगे पंजाब के स्कूल

हर अध्यापक कौवा एप डाउनलोड करना यकीनी बनागा – जगजीत सिंह
पठानकोट 18 अक्तूबर ( राजिंदर राजन ब्यूरो )

पंजाब सरकार के गृह मामले और न्याय विभाग के आदेशों, निर्देशक सेहत पर परिवार भलाई की सलाह और विभाग के दिशा -निर्देशों अनुसार राज्य के कंटोनमैंट जोनें से बाहर के इलाकों में सचिव स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने की प्रवानगी दे दी है। सचिव स्कूल शिक्षा की तरफ से गृह विभाग के हुक्मों और सलाह की रौशनी में शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गए पत्र अनुसार 19 अक्तूबर को राज्य भर में सिर्फ़ 9वीं से 12 वीं कक्षा तक स्कूल विभाग की तरफ से जारी दिशा -निर्देशों के अंतर्गत खोलने की आज्ञा दी गई है।
शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार कोविड -19 संबंधी सावधनियों के मद्देनज़र स्कूल तीन घंटे खुलेंगे। जहां विद्यार्थियों की संख्या ज़्यादा है, वहां स्कूल दो शिफ्टों में भी लगाया जा सकता है। ज़िला शिक्षा अफ़सर ( सेकंडरी) पठानकोट जगजीत सिंह और उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी राजेश्वर सलारीया ने बताया कि इस दौरान कोविड से बचाव संबंधी सभी ज़रूरी नियमों का पालन किया जायेगा। कोविड नियमों अनुसार विद्यार्थियों में निर्धारित दूरी होनी चाहिए। और एक सैक्शन में 20 से और ज्यादा विद्यार्थी कक्षा में बैठ नहीं सकते। एक बैंच पर सिर्फ़ एक विद्यार्थी ही बैठेगा और दो बैंचों में दूरी नियमों अनुसार रखी जायेगी। इस के इलावा सैंटाईजेशन और मास्क पहनने संबंधी नियम सख्ती के साथ लागू किये जाएंगे। इस के इलावा आनलाइन पढ़ाई भी जारी रहेगी। जो विद्यार्थी आनलाइन पढ़ाई करना चाहते हैं, उन के लिए आनलाइन पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं। जो विद्यार्थी स्कूलों में पढ़ने आऐंगे, वह अपने अभिभावकों से लिखित सहमति ले कर स्कूल आएंगे। इस के इलावा अध्यापकों के लिए कौवा एप डाउनलोड करनी लाज़िमी की गई है। पीने के पानी और हाथ धोने के लिए पैरों के साथ चलने वाली मशीनों का प्रबंध करने की भी स्कूलों को हिदायत की गई है। कूड़ादान पूरी तरह ढके होने चाहिएं और पैर के साथ खुलने वाले होने चाहिएं। स्कूल स्टाफ या विद्यार्थियों में कोविड -19 संबंधी कोई लक्षण पाया जाता है तो तुरंत स्कूल की तरफ से सेहत विभाग को सूचित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में कोविड सैंटर खोले गए थे, उन स्कूलों की साफ़ -सफ़ाई और सैंनेटाईजेशन करवा दिया गया है। इस मौके पर ज़िला कोआरडीनेटर मीडिया सेल बलकार अत्तरी भी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply