पठानकोट, भारत बंद के समर्थन में मुकम्मल तौर पर बंद रहा, कांग्रेस के सीनियर पदाधिकारी भी किसानों समर्थन आए आगे

पठानकोट 8 दिसंबर (राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : किसानों के समर्थन में जहां पंजाब सरकार केन्द्र में उनके कृर्षि बिलों को रद्द करने की मांग कर रही है वहीं जिला कांग्रेस की ओर से प्रदेशध्यक्ष सुनील जाखड़ के दिशा निर्देशों के तहत स्थानीय जिला उपायुक्त कार्यालय के समक्ष रोष धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष संजीव बैंस ने की और बंद का समर्थन करते हुए उनके नेतृत्व में कांग्रेस के स्टेट मीडिया कोआर्डीनेटर ठा. भानु प्रताप ङ्क्षसह, इ प्रूवमैंट ट्रस्ट चेयरमैन विभूति शर्मा, जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन अनिल दारा, कांग्रेसी नेता कार्तिक वडैहरा, साहिब सिंह साबा, हरसिमरन बाजवा की ओर से अतिरिक्त जिला उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।

गाड़ी अहाता चौंक में विधायक अमित विज ने दिया रोष धरना
किसानों के हक में विधायक अमित विज की ओर से भी अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व पूर्व कार्पोरेटरों सहित स्थानीय गाड़ी अहाता चौंक में एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन किया गया और अंत में गंाधी चौंक में एकत्रित होकर व्यापार मंडल पठानकोट, पठानकोट व्यापार मंडल तथा जिला व्यापार मंडल पठानकोट के पदाधिकारियों सहित केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और किसानों के हक में किसान बचाओ पंजाब बचाओ त ितयां लेकर केन्द्र सरकार को कृर्षि कानूनों को रद्द करने की मांग की। विधायक अमित विज ने कहा कि यह तीनों कानून जहां कृर्षि विरोधी हैं वहीं किसान विरोधी भी हैं क्योंकि इससे अमीर और अमीर हो जाएगा और गरीब और गरीब। इस अवसर पर व्यापार मंडलों के अध्यक्ष इन्द्रजीत गुप्ता, नरेश अरोड़ा, एस.एस.बाजवा, एल.आर.सोढी, गौरव वडैहरा, पन्ना लाल भाटिया, अवतार सिंह कलेर, विजय बागी, नितिन महाजन लाडी, चाचा वेद प्रकाश, राकेश बबली, अमित नैय्यर, राजेश पुरी, गणेश विक्की, स्टेट अवार्डी समीर शारदा, राज कुमार काका, जीतु महाजन, बलजीत बैंस, सुरेन्द्र बिल्ला शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply