लेटेस्ट : अलगाववादी द्वारा इकट्ठी की गई भीड़ के आगे ना झुके प्रशासन: विवेक शर्मा, पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि उनसे संबंधित मामला उनका निजी मामला ना होकर पंजाब की  कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है………….

पंजाब एकता मंच ने सभी वर्गों द्वारा पंजाब की अमन शांति तथा आपसी भाईचारा को सोहर्द  देकर संकल्प दोहराया :
अलगाववादी द्वारा इकट्ठी की गई भीड़ के आगे ना झुके प्रशासन: विवेक शर्मा
होशियारपुर (आदेश ) आज स्थानीय स्वर्गीय केशो के शक्ति मंदिर नई अबादी  में पंजाब बचाओ मंच द्वारा भारी एकत्रीकरण किया गया, जिसमें सभी वर्गों से संबंधित सैकड़ों लोगों ने शामिल होकर पंजाब में  बिगड़ रही कानून व्यवस्था के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए अपने विचार सांझे किए।  मंच के कार्यक्रम में भारी संख्या में महिलाएं, नौजवान, मुस्लिम तथा सिख भाई  भी उपस्थित रहे। किसान आंदोलन की आड़ में कुछ शरारती,अराजकतावादी तथा विघटनकारी शक्तियां  संविधान तथा लोकतंत्र द्वारा लोगों को दी गई आजादी को तार-तार करने की जोरदार निंदा की गई। इस अवसर पर अपने वक्तव्य में मंच के संयोजक विवेक शर्मा, अध्यक्ष पंडित ओमकार नाथ, महामंत्री वीर प्रताप राणा ने पिछले दिनों होशियारपुर के  सर्वमान्य नेता पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद के घर के अंदर जाकर गोबर की ट्राली उड़ेलने  तथा भद्दी व  धमकियों वाली शब्दावली वाला भाषण देने तथा अलगाववादी नारे लगाने के कृत्य को विघटनकारी तथा शर्मनाक बताते हुए उसकी घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व मंत्री का घर सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा को   जकिनान  कैसे समझा जाए। श्री सुरिंदर पाल भट्टी तथा राज कुमार अटवाल ने जो श्री सूद  के बचाव में आए थे द्वारा लिखवाई  गई एफआईआर को रद्द करवाने के  प्रयासों की निंदा की तथा कहा कि सही बात को भी गंभीरता से नहीं लिया जाता तथा उन पर एफआईआर से मुकरने के लिए भी कई तरफ से दबाव डाला जा रहा है, जबकि सारा वाक्य कैमरे में कैद हो चुका है,जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज हुई थी।  

इसके अलावा   कई वक्तों ने अपने भाषणों में सरकार की बिगड़ती कानून व्यवस्था तथा जगह-जगह सार्वजनिक स्थानों पर पिछले दिनों लगाए तथा लिखे जा गए खालीस्थान बनाने संबंधी नारों  पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पंजाब के माहौल  को बिगड़ने का पूरा खेल पंजाब सरकार के द्वारा खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कुछ राजनीतिक पार्टियां अलगाववादियों को शह दे रही  हैं। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद ने कहा कि उनसे संबंधित मामला उनका निजी मामला ना होकर पंजाब की  कानून व्यवस्था की पोल खोल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब बचाओ मंच द्वारा किया गया एकत्रीकरण केंद्र सरकार को संदेश देने के लिए है कि पंजाब की बिगड़ती स्थिति में हस्तक्षेप करके पंजाब को इस स्थिति से बाहर निकाले, क्योंकि हम पहले ही आतंकवाद  का भारी मुल्य चुका चुके हैं। उन्होंने कहा कि अगर कुछ अलगाववादी तत्व  राजनितिक समर्थन से  भीड़ जुटाकर दबाव में ही फैसले किए जाने हैं तो  यह  एक बुरी परंपरा का आरंभ माना जाएगा, क्योंकि शहर निवासी शांति चाहते हैं।  इस मौके पर  अविनाश राय खन्ना ने भी अपने विचार प्रकट किए।  उन्होंने कहा कि पंजाब ने आतंकवाद का दौर झेला है बड़ी मुश्किल से पंजाब इस दौर से बाहर निकला है। किसानों की आड़ में कुछ लोग पंजाब में माहौल खराब करना चाहते है, उन्हें माफ़ नहीं किया जाएगा। इस मंच पर  प्रमुख सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं बाला जी क्रांति सेना, नई सोच वेलफेयर सोसाइटी, भारत विकास परिषद, सुद सभा, जिला वैध मंडल, संघर्ष कमेटी,महावीर दल,युवा वाहिनी, युथसिटीजन कौंसिल,अखिल भारत हिन्दु  महासभा, सेना भारती, सदभावना संकितिन मंडली, सफल गुरु भारत परम्परा, करनी सेना, राष्ट्रीय विकास पाटो, विश्व हिन्दू परिषद, सिख संगत, शिरोमहणी श्रीगुरु रविदास सभा होशियारपुर,भावाधस, भगवन बाल्मीकि समाज सेवा संघ, स्वर्णकार संघ होशियारपुर, लक्क्ड़ यूनियन होशियारपुर, टैम्पो यूनियन होशियारपुर, गोपाल मंदिर कमालपुर, बाबा लाल दयाल मंडल,शक्ति सेवा समिति, राधा कृष्ण वेलफेयर सोसाइटी, मईया जी असी  नौकर तेरे, शिवरात्रि उत्सव कमेटी,बालाजी,सेवा परिवार, व्यापार  सैल, वायुयंत्र हनुमान दल, ब्राहमण सभा रजि, राजपुत सभा,राम लीला कमेटी, शिव सेना राष्ट्रवादी, भारतीय बाल्मीकि अधिधर्म समाज, पंजाब उत्सव कमेटी, धर्म जागरण मंच, राम चरित मानस,होशियारपुर वेलफेयर सोसाइटी  के मुखीयों  के साथ सैंकड़ो लोग भी मौजूद रहे।  इस मौके पर रघुवीर बेदी, किरपाल सिं, हरीश खोसला, लक्की ठाकुर, जंगी लाल महाजन, गोपी चंद कपूर, गुरमेल राम झिम, करमवीर बाली, राकेश जैन ववाला, अनिल हांड, बी.के. भारद्बाज, हरभजन पाल, चमन लाल  के अलावा  सैकड़ो दुकानदार भी उपस्थित थे। 

 
 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply