बड़ी खबर : कोरोना वायरस से सरकारी स्कूल टीचर तेजिंदर काैर की माैत

लुधियाना -पंजाब के लुधियाना में  कोरोना वायरस से सरकारी स्कूल टीचर तेजिंदर काैर की माैत हो गई।

तेजिंदर गणित की शिक्षिका थीं और वह सरकारी स्कूल, गालिब कलां में पढ़ाती थीं। कुछ दिन पहले उसे कोरोना ने चपेट में ले लिया था। आज डीएमसी लुधियाना में उसकी माैत हो गई।

जानकारी के मुताबिक तेजिंदर काैर का पति भी सरकारी टीचर है और वह प्राइमरी स्कूल में पढ़ाता है। इन दोनों की बच्ची भी कोरोना की चपेट में है। टीचर की माैत की खबर से उन बच्चों के अभिभावक भी खाैफजदा हैं जिनके बच्चे उक्त स्कूल में पढ़ते हैं।
 मृतक टीचर के परिजनों ने प्रशासन व शिक्षा विभाग से गुहार लगाई है कि कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए जाए ताकि बाकी लोगों की जान को बचाया जाए। उधर, सिधवां बेट के हेल्थ इंस्पेक्टर बलविंदर पाल सिंह ने बताया कि स्कूल में आने वाले बच्चाें की कोरोना जांच रेगूलर अभी रहेगी ताकि बीमारी को फैलने से रोका जाए। कोरोना से मौत हुई टीचर का दोपहर को अंतिम संस्कार हाेगा।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply