LETEST.. लाला जगत नारायण डी.ए.वी पब्लिक स्कूल को मिली सी.वी.एस.सी मान्यता

(जानकारी देते हुए प्रिंसीपल डा.अमित नागवान)

गढदीवाला 25 जनवरी (CHOUDHARY) : लाला जगत नारायण डीएवी पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला ने सत्र 2021 से सी वी एस सी न्यू दिल्ली की मान्यता प्राप्त कर ली है। इस शुभ अवसर पर स्कूल के चेयरमैन अरविन्द घई ने बताया कि डी.ए वी.संस्था भारत का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है जिसकी 1200 के लगभग शाखांए है।यह संस्था स्वामी दयानन्द सरस्वती के विचारो’ पर आधारित संस्था है।डी.ए.वी संस्था स्कूली शिक्षा से लेकर विश्वविद्यालय स्तर की शिक्षा देता है। इस अवसर पर स्कूल की रिजनल डायरेक्टर डा.नीलम कामरा ने भी डीएवी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि पूरे भारत में डी ए वी संस्था शिक्षा तथा वैदिक मूल्यों का सर्वोत्तम स्त्रोत है। स्कूल मैनेजर डा संजीव कुमार अरोडा ने कहा कि डीएवी संस्था पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के स्तर को ऊँचा उठाने के लिए सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसीपल डा.अमित नागवान ने शहर निवासियों से अपील की है कि वह अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए इस स्कूल में प्रवेश दिलाएं।इस मौके प्रिंसीपल ने समूह स्टाफ और बच्चों को बधाई दी।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply