Latest News :- शिव सेना बाल ठाकरे ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई , कमेटी बजार में  में फहराया राष्ट्रीयध्वज,राष्ट्रीय एकता अखंडता की ली गई शपथ

शिव सेना बाल ठाकरे ने देशवासियों को दी गणतंत्र दिवस की बधाई , कमेटी बजार में  में फहराया राष्ट्रीयध्वज,राष्ट्रीय एकता अखंडता की ली गई शपथ
 
होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- 26 जनवरी को देश के 72 वे गणतंत्र दिवस के शुभ पर्व पर शिव सेना बाल ठाकरे कार्यालय कमेटी बजार में भारत माता की जय , बंदेमातरम के जयघोष के बीच राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर देश की आजादी के लिए जान कुर्बान करने वाले रणबांकुरों को श्रद्दा सुमन भेंंट कर नमन किऐ । इस संबंधी समारोह जिलाध्यक्ष शशी डोगरा की अध्यक्षता में मनाया गया । जिसमें विशेष रुप से प्रदेश उप्पाध्यक्ष रणजीत राणा उपस्थित हो समारोह में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देने की रस्म अदा की । इस अवसर पर रणजीत राणा ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते कहा कि देशवासियों को बड़ी शिद्दत व कुबार्नियों के बाद यह मुकाम हासिल हुआ है।
 
जिसको बचाए रखने के लिए युवा पीढ़ी नशे से गुरेज करते हुए गंभीर होकर देश की एकता अखंडता पर पहरा दे। इस दिन को बाबा साहिब डा.भीम राव अंबेडकर की बदौलत विशाल संविधान की प्राप्ति हुई व 1950 को संविधान लागू कर भारत को  पूर्व गणराज्य का दर्जा हासिल हुआ । उन्होंने कहा कि शिव सेना एक राष्ट्रवादी संगठन है जिसमें हर धर्म व समस्त जातियों को एक समान मानकर समाज सेवा करना सर्वोपरि है शिवसेना सुप्रीमों बाला साहेब ठाकरे जी की सोच को ही शिवसेना कार्याकर्ता आगे ले जाने का कम कर रहे हैं । इस अवसर पर शम्मी शर्मा, सर्बजीत साबी ,नरिन्दर बाघा, राजा राठौर , संतोष गुप्ता , परमजीत पाला, ओमप्रकाश, संदीप जप्पडा, संजीव सूद, सुनीता श्रीवास्तव, कर्ण श्रीवास्तव, संतोष कुमारी, बलवीर कौर,शिवानी अरोड़ा , कमला सरपंच, जावेद खान , काना राम, पप्पू राम , बिट्टा , प्रीतकौर , मुख्यतियार सिंह, हरमिन्दर सिंह , ऊंचा सिंह व सभी कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर सबको बधाई देते कहा कि सबको सदैव देश हित्त को सर्वोपरि मानना चाहिए।आज देश को तोड़ने वाली अलगाववादी ताकतों के  खिलाफ लड़ने के लिए शिवसेना का हर कार्यकर्ता तैयार है 
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply