ब्लाक भूंगा में 75 बूथों पर 10018 बच्चों को पिलाई गई पोलियो रोधक बूंदे

(सी एच सी भूंगा में बच्चे को पोलियो बूंद पिलाकर पोलियो मुहिम का आगाज करते हुए एस एम ओ मनोहर लाल व अन्य)

गढ़दीवाला 31 जनवरी (CHOUDHARY) :  पंजाब सरकार व सिविल सर्जन होशियारपुर डा.रणजीत सिंह के दिशानिर्देश अनुसार स्वास्थ्य विभाग भूंगा द्वारा  प्लस पोलियो अभियान दौरान एस एम ओ डॉ मनोहर लाल की अद्यक्षता में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो बूंदे  पिलाई गई।इस सबंधी जानकारी देते हुए कम्युनिटी हैल्थ सैंटर भूंगा के एस एम ओ डाॅ.मनोहर लाल ने बताया कि आज प्लस पोलियो मुहिम दौरान ब्लाक भूंगा में कुल 75 बूथ बनाए गए थे।

(गढदीवाला बस स्टैंड पर पोलियो मुहिम दौरान एस एम ओ मनोहर लाल, जसतिंदर सिंह, सरताज सिंह व अन्य)

इन 75 बूथों पर कुल 10018 बच्चों को पोलियो बूँदें पिलाई गई। कम्युनिटी हैल्थ सैंटर भूंगा में एस एम ओ डाॅ मनोहर लाल ने बच्चे को पोलियो बूंद पिलाकर प्लस पोलियो मुहिम का आगाज किया। इस तरह गढदीवाला बस स्टैंड पर भी विभाग द्वारा बूथ बनाया गया था। इस मुहिम दौरान डा. मनोहर लाल ने विभिन्न बूथों पर पहुंच कर जानकारी हासिल की। इस मौके उनके साथ बी ई ई जसतिंदर सिंह, जतिंदर कुमार सरताज सिंह, अश्वनी कुमार, सुरजीत सिंह, सुपरवाइजर सर्वजीत कौर आदि उपस्थित थे। 
 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply