Latest News :- नगर निगम होशियारपुर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया ने जोर पकड़ा

होशियारपुर (आदेश, करण लाखा) :- रविवार के अवकाश के बाद नगर निगम होशियारपुर के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया ने जोर पकड़ा।तहसील कंपलेक्स में वार्ड नंबर 21 से लेकर 30 तक के लिए अलग-अलग पार्टियों और आजाद उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ आकर रिटर्निंग अधिकारी नायब तहसीलदार गुरप्रीत सिंह के समक्ष अपने नामांकन दाखिल की।दिलचस्प बात ये रही कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान करोना  नियमों की पूरी तरह से पालना की गई।इसके अलावा प्रत्याशी तथा उसके अनुमोदक को ही नामांकन के लिए अंदर दाखिल होने दिया गया, 

उनके साथ जो समर्थक आए थे उन्हें नामांकन कमरे से बाहर ही रखा गया।इसके लिए रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने विशेष टीमों का गठन किया हुआ था।ड्यूटी पर तैनात स्टाफ पूरी तरह से नामांकन दाखिल करने वाले प्रत्याशी के पेपरों की जांच करने के बाद ही उसे नामांकन दाखिल करने के लिए रिटर्निग अधिकारी के पास भेज रहे थे।आज पूरा दिन प्रात 11:00 बजे से लेकर दोपहर बाद 3:00 बजे तक नामांकन दाखिल करने वालों का तहसील कांप्लेक्स में जमवाड़ा लगा रहा।वहां पर समर्थकों के अलावा अलग-अलग न्यूज़ चैनलों के पत्रकार तथा प्रिंट मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित थे।

महिला प्रत्याशियों को नामांकन के लिए इस बार समर्थकों के साथ आते देखकर कैसा लगा कि इस बार कारपोरेशन में जहां 50% महिलाएं पार्षद बनकर बैठेंगे वहीं उनमें अपने वार्ड में काम करवाने का जज्बा इस कदर पाया जा रहा है कि नामांकन करने के लिए उनके साथ भारी संख्या में महिला समर्थक उपस्थित हो रहे हैं। रिटर्निंग अधिकारी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि नामांकन दाखिल करने वालों को किसी तरह की भी परेशानी नहीं होने दी जाएगी।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करते हुए चुनाव आयोग के आदेशों का पालन करना पूरी तरह से सुनिश्चित बनाया गया है,

Advertisements

अगर किसी को किसी तरह की मुश्किल आती है तो जहां कोई किसी को गुमराह करता है तो वे उनके कार्यालय के साथ संपर्क कर सकता है।इस अवसर पर तहसीलदार अंडर ट्रेनिंग सर्वेश राजन,गुरजीत सिंह असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर, वीरेंद्र शर्मा, चंद्रप्रकाश, प्रिंसिपल धीरज वशिष्ट, प्रिंसिपल अश्विनी दत्ता, रजनीश गुलियानी, प्रिंसिपल भारत भूषण शर्मा, प्रिंसिपल तरलोचन सिंह, गूलवंत सिंह,  बलविंदर सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply