UPDATED: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने विजय सांपला के नाम पर लगाई मुहर

नई दिल्ली/ होशियारपुर : भाजपा के दिग्गज दलित नेता विजय सांपला पर हाईकमान ने एक बार फिऱ विश्वास जताया है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के पूर्णकालिक अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए केंद्र सरकार ने विजय सांपला के नाम पर मुहर लगा दी है। राष्ट्रपति की तरफ से मंजूरी मिलने पर नए अध्यक्ष की नियुक्ति संबंधी गजट अधिसूचना भी जारी कर दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि विजय सांपला ने 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री के रूप में कामकाज संभाला था। उन्हें पंजाब के दोआबा क्षेत्र में पार्टी का दलित चेहरा कहा जाता है, जहां होशियारपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर वह पहली बार सांसद बने थे। अप्रैल 2016 में उन्हें पंजाब भाजपा प्रमुख के तौर पर भी नियुक्त किया गया था।

दलितों के अधिकारों की रक्षा में विजय सांपला शुरू से अग्रणी रहे हैं। समय-समय पर वह दलितों के हितों में आवाद बुलंद करते रहे हैं। हाल ही में पंजाब के मालवा क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ हुई निर्दयता के बाद सांपला पीड़ित परिवार से मिलने भी गए थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply