पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों के बेड रेट निर्धारित करें : त्रिभुवन सिंह

(जानकारी सांझी करते हुए प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह,पवन महाजन, रकेश)

प्राइवेट अस्पतालों वाले करोना के नाम पर वसूल रहे हैं ढाई से 3 लाख रुपये

सुजानपुर 14 मई(राजिंदर सिंह राजन /अविनाश) : पंजाब सरकार प्राइवेट अस्पतालों के लिए करोना मरीजों को राहत देने के लिए बेड रेट निर्धारित करें यह बात सोशल वेलफेयर एसोसिएशन सुजानपुर के चेयरमैन प्रिंसिपल त्रिभुवन सिंह, प्रधान पवन महाजन ,रकेश गुप्ता, सीनियर सिटीजन मोहनलाल डोगरा ,परसोत्तम महाजन, अवतार सिंह, दिशा सत्या मंच सुजानपुर के पदाधिकारी डॉ दर्शन त्रिपाठी डॉक्टर लेखराज ने संयुक्त रूप से बताया कि करोना महामारी के चलते प्राइवेट अस्पतालों वाले अपने मनमर्जी से रेट वसूल कर रहे हैं। आईसीयू रूम का 16000,एचडी यू रूम का 14000 प्राइवेट रूम का 12000 ,सैमी प्राइवेट रूम का 10000, तथा जनरल बेड ₹3800 वसूल किया जा रहा है 1000 रूपये ऑक्सीजन चार्ज, डॉक्टर फीस पंद्रह सौ रुपये,नर्सिंग फीस चार्ज 1000 पर डे के हिसाब से चार्ज किया जा रहा है जबकि दवाइयां, टेस्टिंग का खर्चा अलग है उन्होंने कहा 7 से लेकर 10 दिन तक मरीज को दाखिल किया जाता है तथा मरीज के परिवारजनों से ढाई लाख से लेकर ₹300000 तक वसूल किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि करोना महामारी होने के चलते परिवार के सदस्य पहले ही परेशान होते हैं दूसरी तरफ प्राइवेट अस्पतालों में करोना के नाम पर लूट जारी है उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की है कि सरकारी हॉस्पिटलों में तो ईलाज किया जा रहा है मिशन फतेह किट भी दी जा रही है जिसके मरीज काफी ठीक भी हो रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पतालों में वेंटिलेटर सुविधा ना होने के कारण लोग प्राइवेट अस्पताल में अपने मरीजों को बचाने के लिए दाखिल हो रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग की है कि प्राइवेट अस्पतालों में भी इलाज करवा रहे करोना मरीजों का इलाज का खर्च सरकार की ओर से किया जाए उन्होंने पंजाब सरकार जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राइवेट अस्पतालों की तरफ से जो मनमर्जी से बेड रेट वसूल किए जा रहे हैं उनके रेट निर्धारित किए जाएं तथा अधिक रेट वसूलने वालों के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply