भाजपा विधायक दिनेश सिंह बब्बू के घर का घेराव करके भाजपा सरकार के विरोध में किया रोष प्रदर्शन


पठानकोट/जुगियाल 12 जून(राजिंदर सिंह राजन / अविनाश) : संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली के फैसले के अनुसार आज किसानों की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के एमएलए एमपी नेताओं के घरों और दफ्तरों का घेराव करते हुए भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के नुमाइंदों के घरों के बाहर किसान विरोधी काले खेती कानूनों की कापियों को जलाया जा रहा है।उसी कड़ी के तहत आज शाहपुर कंडी के हलका सुजानपुर विधायक दिनेश सिंह बब्बू के घर के बाहर भी किसान जत्थे बंदियों की तरफ से भारतीय जनता पार्टी का जमकर विरोध करते हुए घेराव किया गया। इसके बारे में जानकारी देते हुए अलग-अलग किसान जत्थे बंदियों के आगूओं ने बताया कि दिल्ली में धरने पर बैठे संयुक्त किसान मोर्चा के फैसले के अनुसार आज भारतीय जनता पार्टी के नुमाइंदों के घरों, दफ्तरों का घेराव किया गया है और मोदी सरकार द्वारा बनाए गए तीन काले खेती कानून की कापीयों को जलाया गया है।उन्होंने बताया कि मोदी सरकार जो किसानों के ऊपर जबरदस्ती इन तीन काले खेती कानूनों को थोप रही है । उन्होंने कहा कि जब किसान इन तीन काले कानूनों को अपने ऊपर लागू नहीं करना चाहते तो मोदी सरकार क्यों जबरदस्ती कर इन तीन काले खेती कानूनों को किसानों पर लागू करना चाहती है और कहा कि मोदी सरकार को इन काले खेती कानूनों को वापस लेना होगा और जब तक मोदी सरकार इन तीन काले खेती कानूनों को वापस नहीं लेगी किसानों का संघर्ष इसी तरह चलता रहेगा।आगे बात करते किसान जत्थे बंदियों के आयोजकों ने कहा कि मोदी सरकार जो कारपोरेट घरानों के हाथों की कठपुतली बनी हुई है अगर जल्दी ही मोदी सरकार इन तीन काले कानूनों को वापस नहीं करती तो इस संघर्ष के निकलने वाले सिट्टे की वजह से मोदी सरकार को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।इस मौके पर सीटीयू के प्रधान नत्था सिंह,गुरदयाल सैनी, केवल कालिया,बलवंत सिंह, सत्यदेव सैनी,सुखदेव,नारायण सिंह,मंगल सिंह, रतन चंद्र तथा अन्य किसान उपलब्ध रहे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply