सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बधानी में गणित मेला लगाकर छात्रों को दिए टिप्स

सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बधानी में गणित मेला लगाकर छात्रों को दिए टिप्स

पठानकोट : (रजिंदर राजेंद्र ब्यूरो चीफ)
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, बधानी में मैथ मेला आयोजित किया गया। इसमें एसएमसी कमेटी के चेयरमैन, स्कूल एसएमसी कमेटी सदस्य, समूह अध्यापक व बच्चों के अभिभावकों ने शिरकत की। सभी एसएमसी सदस्यों ने बच्चों के मैथ माडल्स को देखा व बच्चों को अलग-अलग तरह के माडल्स से संबंधित सवाल किए, जिनके बच्चों ने बखूबी जवाब दिए। स्कूल प्रिसिपल श्रीमती रघबीर कौर ने बताया कि गणित  मेला बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के साथ उनका उत्साह भी बढ़ता है’।मैथ मिस्ट्रेस लवली राणा, मैथ मास्टर नरिंदर ,व्  मैथ लेक्चरर रीना,ने कोविड-19 की हिदायतों का पालन करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि गणित विषय में निपुणता हासिल करने के लिए सबसे पहले अध्यापकों की ओर से दिए गए टिप्स पर ध्यान दें व गणित विषय के फार्मूलों को आसानी से समझाते हुए विषय को रोचक बनाने के लिए अनुभव साझा किए । इस मौके पर इंग्लिश लेक्चरर सुविधा, विनय कुमार, संजय पठानिया व स्कूल के अन्य  अधयापक भी मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply