स्वदेशी जागरण मंच द्वारा कोका कोला कम्पनी के विरुद्ध प्रदर्शन 

Hoshiarpur (Doaba Times) आज स्वदेशी जागरण मंच द्वारा गांव मैहलावाली में शुरू हो रहे कोका कोला प्लांट के विरोध में अर्थी फूंक प्रदर्शन किया गया।प्रदर्शन का नेतृत्व जिला संयोजक श्री सुनील दत्ता ने किया।स्वदेशी जागरण मंच के इलावा प्रदर्शन में सफल गुरु परम्परा भारत,बाला जी क्रांति सेना,नई सोच,स्वामी विवेकानंद युवा मंच,गऊ सेवा प्रकोष्ठ, के साथ अन्य सामाजिक व व्यापारिक संगठनों ने भाग लिया।
प्रदर्शनकारी बहादुरपुर चौक में एकत्रित हुए यहां स्वदेशी जागरण मंच के अखिल भारतीय सह संघर्ष वाहिनी प्रमुख श्री कृष्ण शर्मा ने सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में पानी का स्तर पहले ही बहुत नीचे जा चुका है,प्लांट लगने से पानी का स्तर और नीचे चला जायेगा।जोकि होशियारपुर के लिए एक गंभीर संकट पैदा करने वाली बात है।
प्लांट में प्रयोग किए जाने वाले रासायनिक पदार्थों से पानी प्रदूषित होगा,फसलों को नुकसान पहुँचेगा और जानलेवा बीमारियां पैदा होगी।उन्होंने जिला प्रशासन को जल्द से जल्द इस प्लांट को बंद करवाने की अपील की।उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में गंभीर नही हुआ तो स्वदेशी जागरण मंच लोगो को साथ लेकर आंदोलन और तेज़ करेगा।इस कार्यक्रम के बाद एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
प्रदर्शनकारी अर्थी कंधे पर उठाए कोका कोला के विरुद्ध नारे लगा रहे थे।दूध दही के देश में,कोका कोला नही चलेगा।दूध दही थाली में,कोका कोला नाली में,कोका कोला हाय हाय के नारे लगाते हुए बहादुरपुर चौक से कमेटी बाजार,गौरां गेट,घण्टा घर से होते हुए फगवाड़ा चौक पहुँचे यहाँ पर कोका कोला की अर्थी फूंक अपना रोष प्रकट किया।प्रदर्शन में कई गांवों के पंच,सरपंच सहित शहर से सैकड़ों लोग विशेषकर युवा इस प्रदर्शन में शामिल हुए।इस मौके विभाग सम्पर्क प्रमुख अजय गुप्ता,वीर प्रताप राणा,मीनू सेठी, अश्वनी गैंद,शिव कुमार काकू,सुरिंदर भट्टी,मंजू सैनी,त्रिशला देवी,कुलवंत कौर,रघुवीर सिंह बेदी,सरपंच प्रेम भारद्वाज,सन्नी खोसला,राजेश सूरी,विनय कुमार,सहजाद आदि उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply