LATEST : पठानकोट में अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज की …..

-जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा सब जेल पठानकोट में मेडिकल कैंप आयोजित
——-मुफ्त कानूनी सहायता सहित मेडिकल सुविधा का भी कैदियों को अधिकार : सेशन जज

पठानकोट (राजिंदर राजन ब्यूरो ) : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट द्वारा सब जेल पठानकोट में अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुर्मी की अध्यक्षता में कैदियों तथा हवालातियों हेतु मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से किया गया। इस मौके पर डॉक्टर रमेश डोगरा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विशाल कोहली आर्थो, डॉक्टर रोहित भारद्वाज मेडिसन, डॉक्टर ओमकार सिंह स्किन, डॉक्टर मधूरन मट्टू द्वारा कैदियों तथा हवालातियों का मेडिकल चेकअप किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी दी गई।

Advertisements


इस अवसर पर डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुर्मी ने कहा कि जिस प्रकार हर कैदी तथा हवालाती को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है ठीक उसी प्रकार उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूरा अधिकार है। इसलिए इस प्रकार के मेडिकल चेकअप कैंप समय-समय पर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा लगाए जाते हैं ताकि कैदियों तथा हवालातियों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कैदियों के लिए एक विशेष मुहिम भी शुरू की गई है जिसके तहत एडवोकेट तथा पीएलबी की टीम बनाकर कैदियों का सर्वे किया जा रहा है जिस किसी कैदी ने अपनी सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट, या सुप्रीम कोर्ट में अपील लगानी है उसको जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की तरफ से मुफ्त में वकील मुहैया करवाया जाएगा, जो कैदियों की अपील दायर करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी अथॉरिटी का मुख्य उद्देश्य ही इंसाफ सबके लिए है।
इस मौके पर अथॉरिटी के सचिव कम सीजीएम रंजीव पाल सिंह चीमा, जेल सुपरिटेंडेंट जीवन ठाकुर, रोटरी क्लब के प्रधान अश्वनी त्रेहन, विजय कपूर, एडवोकेट अनुज पुरी, एडवोकेट रमन पुरी, जसपाल सिंह, सतिंदर सिंह, अनिल खन्ना, पीएलवी विनोद कुमार शामिल थे।

Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements
Advertisements

Related posts

Leave a Reply