-जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा सब जेल पठानकोट में मेडिकल कैंप आयोजित
——-मुफ्त कानूनी सहायता सहित मेडिकल सुविधा का भी कैदियों को अधिकार : सेशन जज
पठानकोट (राजिंदर राजन ब्यूरो ) : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी पठानकोट द्वारा सब जेल पठानकोट में अथॉरिटी के चेयरमैन कम डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुर्मी की अध्यक्षता में कैदियों तथा हवालातियों हेतु मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन रोटरी क्लब के सहयोग से किया गया। इस मौके पर डॉक्टर रमेश डोगरा नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर विशाल कोहली आर्थो, डॉक्टर रोहित भारद्वाज मेडिसन, डॉक्टर ओमकार सिंह स्किन, डॉक्टर मधूरन मट्टू द्वारा कैदियों तथा हवालातियों का मेडिकल चेकअप किया गया तथा उन्हें दवाइयां भी दी गई।
इस अवसर पर डिस्टिक एंड सेशन जज जितेंद्र पाल सिंह खुर्मी ने कहा कि जिस प्रकार हर कैदी तथा हवालाती को मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है ठीक उसी प्रकार उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का भी पूरा अधिकार है। इसलिए इस प्रकार के मेडिकल चेकअप कैंप समय-समय पर जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी द्वारा लगाए जाते हैं ताकि कैदियों तथा हवालातियों को स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होंने बताया कि कैदियों के लिए एक विशेष मुहिम भी शुरू की गई है जिसके तहत एडवोकेट तथा पीएलबी की टीम बनाकर कैदियों का सर्वे किया जा रहा है जिस किसी कैदी ने अपनी सजा के खिलाफ सेशन कोर्ट, हाई कोर्ट, या सुप्रीम कोर्ट में अपील लगानी है उसको जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी की तरफ से मुफ्त में वकील मुहैया करवाया जाएगा, जो कैदियों की अपील दायर करेगा। उन्होंने कहा कि उनकी अथॉरिटी का मुख्य उद्देश्य ही इंसाफ सबके लिए है।
इस मौके पर अथॉरिटी के सचिव कम सीजीएम रंजीव पाल सिंह चीमा, जेल सुपरिटेंडेंट जीवन ठाकुर, रोटरी क्लब के प्रधान अश्वनी त्रेहन, विजय कपूर, एडवोकेट अनुज पुरी, एडवोकेट रमन पुरी, जसपाल सिंह, सतिंदर सिंह, अनिल खन्ना, पीएलवी विनोद कुमार शामिल थे।
- #HOSHIARPUR : ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਅਤੇ ਐਸ.ਐਸ.ਪੀ. ਸਮੇਤ ਅਧਿਕਾਰੀਆਂ ਤੇ
- Panchayats election -2024 :: HOSHIARPUR : 2730 candidates in fray for Sarpanch and 6751 for panches in district villages
- LATEST : Kamaljeet Paul assumes charge as D.P.R.O. Hoshiarpur
- ਡਾ. ਰਵਜੋਤ ਸਿੰਘ ਸਮੇਤ ਪੰਜਾਬ ਦੇ ਪੰਜ ਨਵੇਂ ਮੰਤਰੀਆਂ ਨੇ ਹਲਫ਼ ਲਿਆ
- ਦੁਖਦ ਖ਼ਬਰ : ਸਾਬਕਾ ਆਈਪੀਐਸ ਕੁੰਵਰ ਵਿਜੇ ਪ੍ਰਤਾਪ ਸਿੰਘ ਦੀ ਪਤਨੀ ਮਧੂਮਿਤਾ ਦਾ ਦੇਹਾਂਤ
EDITOR
CANADIAN DOABA TIMES
Email: editor@doabatimes.com
Mob:. 98146-40032 whtsapp