नए संकल्प के साथ मनाएं आजाद भारत का यह वर्ष: विजय सांपला

नए संकल्प के साथ मनाएं आजाद भारत का यह वर्ष: विजय सांपला

 

तलवाड दंपति के नेतृत्व में धूमधाम से मनाया आजादी का महापर्व

 

होशियारपुर (आदेश ) : 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी के साथ-साथ बहुत सी चुनौतियां भी मिली थी और इन चुनौतियों को पूरा करने में हमारे सैनिकों, वैज्ञानिकों, अध्यापकों और खिलाड़ियों ने अपना जी जान लगा दिया जिसके चलते आज भारत हर क्षेत्र में दुनिया के सामने एक नई पहचान बना पाया है।
उपरोक्त शब्द राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री विजय सांपला ने नारायण नगर में तलवाड दंपति के नेतृत्व में मनाए गए 77 में आजादी समारोह को संबोधित करते हुए कहे ।


श्री सांपला ने कहा कि हमें हर आने वाले साल के लिए एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जी जान से पूरा जोर लगा देना चाहिए उन्होंने कहा इस साल वह निजी और सहयोगियों के सहयोग से राष्ट्रीय खेल हॉकी को प्रोत्साहित करने के लिए कार्य करेंगे।
समारोह के विशेष मेहमान कारगिल में मेजर बत्रा के साथी राजेंद्र कुमार एवं सेवानिवृत्त एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारी अवतार कांग जी ने नौजवानों को प्रेरणा देते हुए कहा कि लक्ष्य बड़ा हो सकता है पर वह मुश्किल नहीं होता। बस उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करना जरूरी है


इस मौके राणा हॉकी अकादमी की तरफ से हॉकी के लिए किया जा रहे प्रयासों को देखते हुए रंजीत सिंह राणा वह सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर नारायण नगर के बच्चों ने देशभक्ति के गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर सभी दर्शकों को मोहित कर दिया !

समारोह में संजीव तलवाड़ ,नीति तलवाड़, एस्के पोमरा, अश्विनी और,मास्टर कुलविंदर जनडा, सरदार भूपेंदर सिंह, मदन लाल सैनी उषा किरण सूद, जितेंद्र खुल्लर, मनीष चड्ढा राजेश वनियाल, राजीव तलवाड , रजिंदर राणा, अवतार सिंह के अलावा नारायण नगर सेवा समिति के सभी सदस्य मौजूद थे।

watch video

Related posts

Leave a Reply